Sony Xperia 1 VI के MWC में लॉन्च की तैयारी, स्पेसिफिकेशन और कीमत हुआ लीक…..

Sony Xperia 1 VI : लंबे समय से नए स्मार्टफोन का इंतज़ार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, जापान की टेक कंपनी Sony बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. जिसका नाम Sony Xperia 1 VI है. जो कि बीते साल 2023 में लॉन्च किए गए Xperia 1 V के बदले आएगा। कंपनी इसमें कई अच्छे फीचर्स देने वाली है. जिसे जान आप खुद को इसे खरीदने से रोक नहीं पाएंगे। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

दरअसल, इस फोन के आने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर Insider Sony (@INSIDERSONY) के एक प्रमोशनल इमेज से मिली। इससे मालूम पड़ता है कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन MWC में 26 फरवरी, 2024 को पेश किया जा सकता है.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस अपकमिंग फोन को 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के वेरिएंट और ग्रीन और ब्लक कलर में पेश किया जा सकता है. वहीं, प्रोसेसर के तौर पर इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC मौजूद है. डिस्प्ले के तौर पर यह स्मार्टफोन 6.5 इंच OLED डिस्प्ले, 21:9 सिनेमावाइड 4K HDR, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ उपलब्ध है.

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें से 52 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल है. जबकि सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 5,000 mAh की बैटरी और 30 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है.