Honor की Magic 6 Series की लांच डेट हुई लीक, जानें- भारत में कब मारेगा एंट्री….

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor का अपकमिंग स्मार्टफोन जल्द बाजा फाड़ एंट्री लेने वाला है. दरअसल, कंपनी का Magic 6 सीरीज और Magic V2 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में 25 फरवरी को लॉन्च होगा। बता दें कि कंपनी ने Magic 6 और Honor Magic 6 Pro को जनुअरी के पहले वीक में चीन में लॉन्च किया था। ऐसे में अगर आप भी इनके बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Honor Magic 6 सीरीज की कीमत

कीमत की बात करें तो Honor Magic 6 के 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 50,000 रूपए तय की गई है. वहीं, Honor Magic 6 Pro के 12 GB + 256 GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 65,000 रूपए है.

Honor Magic 6 के फीचर्स और कैमरा

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, फोटोग्राफी के लिए कैमरे के तौर पर Honor Magic 6 Pro में 180 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर और Magic 6 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है. बैटरी बैकअप के लिए Honor Magic 6 में 5,450 mAh और Magic 6 Pro में 5,600 mAh की बैटरी दी गई है.