Mobile Recharge

Mobile Recharge: फिर से महंगा होगा मोबाइल रिचार्ज, 2026 में पॉकेट पर ऐसे डालेगा असर

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Mobile Recharge : आपके मोबाइल का रिचार्ज एक बार फिर महंगा होने वाला है. इसका सीधा असर एक बार आपकी जेब पर पड़ने वाला है. डेटा और टॉकटाइम दोनों के लिए रिचार्ज का अमाउंट अब बढ़ने वाला है. सभी फेमस टेलिकॉम कंपनियां Airtel, Jio, Vi अपने सभी प्लान्स की कीमत बढ़ाने वाली है. इस बढ़ोतरी को पिछले 8 सालों में चोथी बड़ी बढ़ोतरी माना जा रहा है.

Mobile Recharge कीमतों में कितना होगा इजाफा?

मॉर्गन स्टैनली की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सारे प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स नए साल 2026 में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के टैरिफ में इजाफा करने जा रही है. यह बढ़ोतरी कोई मामूली नहीं होगी. इनकी कीमतो में 16 से 20% तक का इजाफा होने की उम्मीद है. इससे पहले इस तरह का प्राइस हाइक अंतिम बार 2024 में किया गया था. 2024 में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. इससे पहले प्राइस हाइक 2019 और 2021 में हुई थी.

कितने का होगा Mobile Recharge?

ईटी की रिपोर्ट की मानें तो ग्लोबल निवेश फर्म Morgan stanley के अनुसार नई कीमतें फाइनल की जा चुकी है. पहले आपका किसी भी ऑपरेटर का न्यूनतम रिचार्ज जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1.5 जीबी डेटा जैसे बेनेफिट्स हो वह लगभग 300 का होता था, अब वहीं रिचार्ज 360 का हो जाएगा. यह बढ़ोतरी काफी बड़ी है और यूजर्स के जेब पर सीधा असर डालेगी.

क्यों महंगा हो रहा Mobile Recharge?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनियों का तर्क है कि भारत में मोबाइल रिचार्ज के प्लान्स दूसरे देशों के तुलना में सबसे सस्ते हैं. डेटा अन्य देशों के मुकाबले सस्ता है. मशीनरी, नेटवर्क एक्सपेंशन और बढ़ती महंगाई के चलते कीमतें बढ़ाना समय की मांग है. अगर इंडस्ट्री में गति और बेहतर सर्विस दोनों चाहिए तो टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ानी होगी.

कुल मिलाकर भारत के करोड़ो मोबाइल यूजर्स पर अब स्मार्टफोन चलाने के लिए अब अपना बजट बढ़ाना होगा. लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्लान्स और डेटा-कॉलिंग के कॉम्बो प्लान की कीमत काफी बढ़ सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now