Saturday, July 27, 2024
Technology

Heater For Room : AC की तरह दीवार पर टंग जाएगा ये Heater, कीमत जान तुरंत खरीद लेंगे आप!

Wall Heater For Room : सर्दी के दिनों में लोग अपने घरों में रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. वैसे तो रूम हीटर को लेकर लोग अलग-अलग तरह के सवाल उठाते रहते हैं. मसलन कौन सा रूम हीटर खरीदना चाहिए जो लंबे समय तक चले और अधिक से अधिक गर्म रखें इसके अलावा कम से कम बिजली खपत करें क्या ऑनलाइन हीटर बेहतर होता है या फिर ब्लोअर खरीदना चाहिए. आइए आज हम इसी विषय पर चर्चा करते हैं.

हालांकि, अभी के समय में एक प्रोडक्ट काफी चर्चा में चल रहा है जो वास्तव में एक रूम मी ही है. लेकिन किसी ऐसी की तरह दीवार पर टंगा जा सकता है यानी कि आप उसे आसानी से अपने घर के दीवार के कोने पर आसानी से तंग सकते हैं. क्योंकि अभी तक मार्केट में जितने भी रूम हिटर मौजूद है उन्हें रूम के एक कोने की फर्श पर रखकर यूज किया जाता था. जिसको ऐसे लोगों को हाथ से का डर हमेशा सताता रहता था.

दीवार पर टंगा जा सकता है ये हीटर

खासकर यह रूम हीटर उन लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है जिनके घर में छोटे बच्चे हैं और उन्हें हमेशा इस बात का डर सताता रहता है कि बच्चे कहीं हीटर को टच न कर ले जिसकी वजह से हादसा ना हो जाए तो ऐसे में उनके लिए यह रूम हीटर बेहद फायदेमंद है. इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर ₹6000 से काम की कीमत में खरीद सकते हैं. हालांकि, अलग-अलग प्लेटफार्म पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर चलता रहता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।