खुशखबरी! पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द भरेगी उड़ान, जानिए- क्या है पूरा अपडेट….

पूर्णिया (Purnia) में हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी बहुत पहले से की जा रही है। लेकिन अब इसको लेकर एक बारी खुशखबरी सामने आई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport authority) से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnia Airport) से संबंधित प्रोजेक्ट अप्रूवल, एयरपोर्ट के डिजाइन से जुड़ा काम हो चुका है। अथॉरिटी के मुताबिक कंसल्टेंट की नियुक्ति भी की जा चुकी है। अब केवल 15 एकड़ जमीन को लेकर बात अटकी हुई है। जब इस मामले का समाधान हो जाएगा तो एयरपोर्ट बनने की राह और आसान हो जाएगी।

उम्मीद यही है कि अगले महीने तक एयरपोर्ट अथॉरिटी और राज सरकार के अधिकारी मिलकर इस समस्या का हल निकालेंगे। यदि ऐसा हुआ तो बहुत जल्द पूर्णिया में हवाई अड्डा बनता देखने वाले लोगों का सपना सच हो जाएगा।

अधिकारियों के बीच हुई बैठक

खबरों की माने तो इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में एयरपोर्ट बनने की राह में आने वाली बाधा को लेकर गंभीरता से सोचा गया। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी के बीच हुई।

इस बैठक में यह कहा गया कि एयरपोर्ट (Airport) के काम को गति देने के लिए 15 एकड़ जमीन अधिग्रहण तथा सड़क निर्माण का काम जल्द पूरा होना बेहद जरूरी है। बैठक में पूर्णिया (Purnia) के डीएम (DM) ने आश्वासन दिया कि काम जल्द पूरा किया जाएगा। काम पूरा होने के बाद इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी को दे दी जाएगी।