Jio 4G से कितनी पावरफुल होगी 5G, कंपनी ने सब कुछ बता दिया..

डेस्क : Relience Jio देशवासियों को बहुत जल्द 5G की सुविधा उपलब्ध कराने वाली है। देश में सबसे पहले 4G की सुविधा देने वाली भी जिओ ही थी। जिओ ने ही लोगों को 4G के स्पीड पर लाया है। वहीं अब 5जी की तैयारी जोरों पर है। बता दें कि जिओ 5G जिओ 4g से 20 गुना अधिक स्पीड देने वाली है। इसी कड़ी में कंपनी ने जिओ से जुड़े एप्स अन्य सेवाओं के प्रशिक्षण को समाप्त कर लिया है।

कंपनी ने बताया कि जिओ 5G में ग्राहकों को मोबाइल फोन पर ही किसी भी जगह किसी भी वक्त न्यूनतम 50 से 100 एमबी की स्पीड मिलेगी, जो कि इससे अधिक भी हो सकती है। बतादें कि एनहांस्ड मोबाइल ब्रॉडबैंड (EMBB) के माध्यम से उपभोक्ताओं को फाइबर जैसी स्पीड मिलेगी। जिओ 5G में ग्राहक 8K वीडियो स्ट्रीमिंग, जियो ग्लास, क्लाउड गेमिंग, हेल्थकेयर सेगमेंट में 5जी रोबोटिक्स, रियल टाइम इमर्सिव वर्चुअल रियलिटी मीटिंग जैसी कई सुविधाएं जो फाइबर में मिलती थी वह अब आपके स्मार्टफोन पर ही संभव हो सकेगा।

कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु समेत कई शहरों में हुए प्रशिक्षण का पूरा डाटा दूरसंचार विभाग इंजीनियरिंग सेंटर और वायरलेस प्लैनिंग एंड कोआर्डिनेशन जैसी ऑर्गेनाइजेशन के साथ साझा किया है। बता दें कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में गौतम अडाणी ने भी अपना नाम दिया। इस नाम के शामिल होते ही लोगों को चौंका दिया। अंबानी की जिओ कंपनी ने 14000 करोड़ रुपए अग्रिम राशि (EMD) की थी, वहीं अडाणी समूह के द्वारा 100 करोड़ रुपए की EMD जमा कराई गई।