कितनी बिजली खाता है SwitchBoard पर लगा ये लाल इंडिकेटर, महीने का हिसाब लगाएंगे तो…

Switchboard Indicator : आज के समय में कई सारे लोग ऐसे हैं जो हर महीने आने वाले बिजली बिल को लेकर चिंतित रहते हैं। सभी लोग हैं उम्मीद करते हैं कि उनका बिजली बिल कम आए। कई लोग बिजली बिल बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। इनमें से कुछ लोग तो पंखा और टीवी भी समय-समय पर ही इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन कुछ छोटी-छोटी चीजों को नज़रंदाज कर देते है जिसके कारण उनका बिजली बिल बढ़ जाता है। इनमें से एक चीज है, घर के स्विच बोर्ड में लगा हुआ इंडिकेटर। इस इंडिकेटर के होने से पता चल जाता है कि लाइट आ रही है या नहीं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि यह बिल बढ़ाने का एक कारण हो सकता है।

आप लोगों ने देखा होगा कि घर की रसोई से लेकर हर कमरे में कई सारे स्विच बोर्ड लगे होते हैं और उन सब में एक इंडिकेटर जरूर लगा होता है। यह सभी इंडिकेटर पूरे दिन रात 24 घंटे चलते रहते हैं। इसके कारण भी बिजली की खपत होती है जिसके ऊपर हमारा ध्यान नहीं जाता। जबकि यह 24 घंटे जलते रहते हैं।

कितनी बिजली करते है खर्च?

बता दें कि भारत में सप्लाई का वोल्टेज 230~240 वोल्ट है और इस वोल्टेज पर एक इंडिकेटर की लगभग खपत होती है 0.3 से 0.5 वाट प्रति घंटा होती है। ऐसे में अगर आपके घर में 24 घंटे लाइट आ रही है और आपके घर में 3 बेडरूम, 1 हॉल, 1 रसोई और 2 बाथरूम है तो लगभग 10 स्विचबोर्ड होंगे। इस हिसाब से हर रोज 72 वाट बिजली खर्च होती है।

क्या है इसका फायदा?

कई बार तेज आंधी या हवा चलने के कारण हमारे घर की लाइट स्पार्किंग करती है और ऐसा ढीले जॉइंट होने से होता है। इस कारण आपके महंगे अप्लायंसेज खराब हो सकते है, क्योंकि लगातार वोल्टेज बदलता रहता है। इस कंडीशन में आप अपने सभी एप्लायंस को बंद करके इस छोटी सी लाइट पर नजर रखिये, ये आपको बदलते वोल्टेज होने पर कम ज्यादा जलता दिखेगा जिससे कि सप्लाई में बदलाव हो रहा है। जब ये छोटी सी लाइट सही से जलने लगे तो आप घर के सभी अप्लायंस चालू कर सकते है।

इसके अलावा अगर आपके घर में इन्वर्टर का इस्तेमाल होता है तो आपने कुछ बोर्ड में इसका कनेक्शन करवाया होगा और कुछ में नहीं। इसलिए जब भी लाइट जाती है तो उन बोर्ड्स के इंडिकेटर बंद हो जाते है, जहां पर आपने इन्वर्टर का कनेक्शन नहीं करवाया है। इसके बाद लाइट आने पर ये इंडिकेटर जल जाते है जिससे पता चल जाता है कि लाइट आ चुकी है।