हीटर वाला जैकेट: सर्दियों में भी मिलेगा गर्मी का एहसास, जानें इसकी खासियत…जानें- कीमत

Share

In-Built Heater Jacket : भारत के कई राज्यों में अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. खासकर, उत्तर भारत की विभिन्न राज्यों में पारा काफी नीचे चला गया है और ठंडी हवा भी चल रही है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीके से अपना जुगाड़ करते है.

कोई लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो कोई लकड़ी जलाकर आग का इस्तेमाल हैं. ऐसे में अगर हम आपको एक ऐसी जादुई जैकेट के बारे में बताएं जिसमें पहले ही हीटर फिट हो जी हां…आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को एक ऐसी जादुई जैकेट के बारे में बताएंगे, इसमें आपको बिल्कुल भी ठंड महसूस नहीं होगी….

ठंड से बचने के लिए आप घर पर कुछ न कुछ तो जुगाड़ कर ही लेते है. लेकिन, जब आप बाहर जाते हैं तो आपको ठंड महसूस होती है. ऐसे में ये जादुई जैकेट आपके बड़े काम आएगा। क्युकी इस जैकेट के अंदर में हीटर लगा होता है. यह ऐसी जैकेट होती है जो ठंड के मौसम में आपको गर्म रखने के लिए डिजाइन की जाती है.

इस जैकेट में हीटिंग एलिमेंट्स (Heating Elements) लगाए जाते हैं जो बैटरी और पावर बैंक से चलते हैं. यह जैकेट्स आम जैकेट्स की तुलना में कफी गर्म होती हैं. यह जैकेट्स 2 तरह की होती हैं. पहली बैटरी से चलने वाली जिसे चार्ज करना होता है. जबकि दूसरी जैकेट्स में बैटरी अलग से लगाई जाती है. एक बार चार्ज करके 6 से 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. जैकेट्स की प्राइस 4 से 10 हजार तक है.

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019