LML Star E-Scooter : वैसे तो भारतीय मार्केट में कई ब्रांड की इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. जिसमें ओला, होंडा, एथर जैसी तमाम कंपनियों की इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी लिस्ट मौजूद है. इसी कड़ी में आज आप लोगों को एक ऐसी खूबसूरत इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसे देखने के बाद आप अपनी पत्नी या फिर बहन को गिफ्ट कर देंगे…
दरअसल, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी LML ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Star’ के फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में खुलासा किया है. यह ई-स्कूटर 2023 में ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. अब 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है. ये LML के 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से पहला होगा, जो आने वाले दिनों में लॉन्च होंगे.
बता दें कि LML Star E-Scooter सिंगल चार्ज में 203Km की दमदार रेंज देगी, जो भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा है, इसमें 2 रिमूवेबल बैटरी पैक्स मिलेंगे. हालांकि, बैटरी की सटीक क्षमता का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन, 7.8 bhp की पावर जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकता है. यह 90Kmph की टॉप स्पीड ऑफर करेगा.
अगर फीचर्स की बात कर तो LML Star E-Scooter में डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड और ABS जैसी सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. LML Star E-Scooter 14-इंच के पहियों पर चलेगा, जिससे इसकी ग्रिप और बैलेंसिंग शानदार रहेगी. हालांकि, कीमत की जानकारी नहीं मिली है.