Friday, July 26, 2024
Technology

Solar Light : महज ₹296 खर्च पर जिंदगीभर Free में जलेगी लाइट, बिजली बिल भी आएगा जीरो!

Solar Light : बिजली का बिल भरना आजकल एक बड़ी समस्या बन गई है। कई लोग अपने बिजली के बल से काफी परेशान रहते हैं। यदि बिजली खर्च करने में हम थोड़ी सी भी लापरवाही करते हैं तो हमारा बिजली बिल (Electricity Bill) ज्यादा बढ़ सकता है।

बढ़ते बिजली बिल का असर हमारे मंथली बजट पर भी पड़ता है। यदि आप भी बढ़ाते बिजली बिल की समस्या से परेशान है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा तारिक लेकर आए हैं जिससे बिजली बिल की समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट का नाम बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आपको बिजली बिल की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं प्रोडक्ट का नाम।

क्या है प्रोडक्ट का नाम

आज जिस प्रोडक्ट के बारे में हम बात करने जा रहे हैं वह सोलर पावर एलइडी लाइट (Solar Power LED Light) है। Goodsmaze Solar Interaction Wall Lamp Solar Light Set नामक इस सोलर पावर एलइडी लाइट (Solar Power LED Light) की खासियत यह है कि ये सूरज की किरणों से एनर्जी लेता है। इस सोलर पावर लाइट को आपको उस जगह लगाना है जहां सूरज की किरणें आती हो। इसमें लगे सोलर पैनल और बैटरी से यह खुद ही पावर जेनरेट और स्टोर करती है।

कितनी है कीमत

आप इस सोलर लाइट (Solar Light) का इस्तेमाल वहां कर सकते हैं जहां पर बिजली की समस्या हो या फिर यदि आपको बिजली बिल की बचत करनी हो तब भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डिवाइस की प्राइस की बात करें तो इसे ग्राहक महज 296 रूपए में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।