Monday, July 8, 2024
Technology

Airtel ग्राहकों की आई मौज! 84 दिन तक Free में लीजिए 15+OTT और अनलिमिटेड 5G का मिलेगा मजा……

Airtel : देश की सबसे बड़ी दूसरी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कोई ना कोई नया प्लान लेकर आती रहती है। ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कंपनी के पास पोस्टपेड, प्रीपेड और ब्रॉडबैंड प्लान भरे पड़े हैं। कंपनी द्वारा एंटरटेनमेंट प्लांस की भी काफी भरमार की जा चुकी है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको 2 ऐसे प्रीपेड प्लांस के बारे में बताने जा रहे है जिनमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट करना 15 से ज्यादा OTT प्लेटफार्म का मजा मिलेगा। आइये जानते है इन रिचार्ज के बारे में…

Airtel का 999 रुपये का प्लान

Airtel के 999 रुपये के रिचार्ज में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा हर रोज आपको 100 SMS और 2.5 GB इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इसकी स्पीड 64 kbps हो जाएगी।

इसके साथ ही आपको 84 दिन के लिए अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप और एयरटेल एक्सट्रीम प्ले का बेनिफिट भी मिलता है। इसके अलावा ग्राहक 15 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म का फायदा भी ले सकता है। इसके साथ ही फ्री हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक, अपोलो 24 सर्किल जैसे अन्य कई बेनिफिट भी मिलते है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपको अनलिमिटेड 5G इंटरनेट भी मिल रहा है।

Airtel का 839 रुपये का प्लान

एयरटेल के इस रिचार्ज में भी आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS के अलावा डेली 2 GB इंटरनेट डाटा मिल रहा है। इसमें आपकी डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 केबीपीएस की हो जाती है।

अगर अन्य फायदों की बात करें तो इसमें आपको disney+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसके अलावा एयरटेल एक्सट्रीम प्ले के साथ ही 15 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म का फ्री एक्सेस मिलता है। इसमें भी फ्री हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक और 24/7 अपोलो सर्किल जैसे फायदे मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको लिमिटेड 5G इंटरनेट में दिया जा रहा है।

मिलेगा इन OTT प्लेटफार्म का फायदा

आपको एयरटेल एक्सट्रीम प्ले में 15 से ज्यादा OTT प्लेटफार्म का फायदा मिल रहा है। जिसमें Erosnow, SonyLIV, Hoichoi, Dollywood, Namaflix, Docubay, Sheemaroome, Ultra, Epicon, Hungamaplay, ShortsTV, Chaupal, SocialSwag, LionsgatePlay, manoramaMAX शामिल है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।