Indian Railway Facts: भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे किफायदी और माल ढुलाई का सबसे बड़ा साधन माना जाता है. आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि पैसेंजर ट्रेन के मुकाबले माल की धुलाई से रेलवे अधिक कमाई करता है. क्योंकि हर रोज बड़ी संख्या में मालगाड़ी से एक राज्य से दूसरे राज्य में पार्सल की सप्लाई की जाती है.
ऐसे में रेल से सफर करने वाली यात्रियों को बुकिंग प्रक्रिया लेकर किराए तक की पूरी जानकारी और लगने वाले चार्ज के बारे में पता नहीं होता है. तो आईए जानते हैं आखिर अगर एक रेलवे से किसी पार्सल को बुक करना हो तो पूरा प्रोसेस क्या है ?
यहां से बुक करें पार्सल
ट्रेन में पार्सल बुक करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने नजदीकी किसी बड़े रेलवे स्टेशन पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो ऑफीशियली वेबसाइट …..पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं..
कैसे लिया जाता है किराया ?
रेलवे से माल की ढुलाई यानी पार्सल किलोमीटर के हिसाब से उसकी वजन के अनुसार लिया जाता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप पटना से लेकर दिल्ली के लिए 25 किलो सामान ट्रेन से पार्सल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹320 देने होंगे. इसके अलावा अगर आपका सामान एक क्विंटल का है तो उसके लिए आपको 533 चार्ज देने होंगे.
कैसे करें बुकिंग ?
- सबसे पहले आपको अपने सामान को पार्सल ऑफिस ले जाकर जांच करना होगा.
- अब आपके यहां पर फॉरवर्डिंग लेटर को भरकर फीस जमा करनी होगी.
- कोशिश करें कि ट्रेन छूटने के 1 घंटे पहले ही अपने पार्सल को लेकर स्टेशन पर पहुंच जाएं.
- पार्सल बुक करते समय आप अपने रजिस्ट्रेशन पेपर सरकारी आईडी जैसे पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं.