गैस उपभोक्ता ध्यान दें! जल्दी से करवा लीजिए E-KYC, वरना कट जाएगा कनेक्शन….

Gas Connection E-KYC : बैंक और इनकम टैक्स को लेकर लोगों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बाद अब रसोई गैस उपभोक्ताओं को लेकर भी आधार प्रमाणीकरण यानी E-KYC को लेकर नया फरमान जारी कर दिया गया है.

वहीं, अब भारत सरकार तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से इस प्रक्रिया को लेकर शुरू करने का आदेश दे दिया गया जो इसी महीने चलेगा. इसमें दोहरीकरण पर भी लगाम लगाया जाएगा. आधार प्रमाणीकरण नहीं करने पर आगामी समय में गैस कनेक्शन को अवैध घोषित कर दिया जाएगा.

यहां जाकर करवाएं प्रमाणीकरण

बता दें कि, गैस वक्ताओं को अपने नजदीकी संबंधित एजेंसी पर जाकर आधार प्रमाणीकरण करवा लेना होगा. इसके लिए एजेंसियों की ओर से उपभोक्ताओं को मैसेज भी भेजा जा रहा है पर मणिकरण में फेस स्कैनिंग और फिंगरप्रिंट लिया जाएगा.

गौरतलब है कि 2022 के बाद जारी सभी गैस कनेक्शन का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य किया जाएगा. जबकि इससे पहले हजारों की तादाद में गैस भुगतान का आधार प्रमाणीकरण को लेकर कोई आदेश नहीं दिया गया है.

ये रही आखिरी तारीख

दरअसल, उपभोक्ताओं को इस प्रक्रिया के लिए 31 दिसंबर का समय दिया गया है. जिसमें वास्तविक उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के लिए सरकार ने तेल कंपनियों से उपभोक्ताओं की ई केवाईसी करने को लेकर आदेश दे दिया है. जिसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में निशुल्क कनेक्शन के सभी रजिस्ट्रेशन किया जा रहे हैं डुप्लीकेशन से बचने के लिए इस तरह का फैसला लिया गया है.