Railway Station को ‘हिंदी’ में क्या कहते हैं? अगर नहीं पता है तो जानिए यहां….

What is The Meaning Of Railway Station in Hindi? ट्रेन का सफर आप सभी ने अपने जीवन में कभी ना कभी किया ही होगा। ट्रेन (Train) में यात्रा करना आसान होने के साथ-साथ सस्ता भी है। आप लंबी-लंबी दूरी आसानी से और कम पैसे में तय कर सकते हैं। इसलिए लोग यात्रा के लिए ट्रेन (Train) को ही चुनते हैं। ट्रेन पकड़ने के लिए आप सब रेलवे स्टेशन जाते होंगे।

आप जब कभी स्टेशन पर गए होंगे तो आपने देखा होगा कि वहां स्टेशन का नाम लिखा होता है। बड़े अक्षरों में स्टेशन के नाम के साथ रेलवे स्टेशन (Railway station) भी लिखा आपको दिखाई देता होगा। यदि आप गौर करेंगे तो आपको पता लगेगा कि रेलवे स्टेशन को हर जगह रेलवे स्टेशन (Railway station) ही लिखा जाता है। इंग्लिश में ही नहीं हिंदी में भी इसे रेलवे स्टेशन ही लिखते हैं।

कभी अपने रेलवे स्टेशन (Railway Station) का हिंदी लिखा हुआ नहीं देखा होगा। इस वजह से बहुत से लोगों को लगता है कि रेलवे स्टेशन का हिंदी होता ही नहीं है। इसे हिंदी और इंग्लिश में रेलवे स्टेशन ही कहते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको रेलवे स्टेशन की हिंदी बताएंगे।

ट्रेन की हिंदी

रेलवे स्टेशन (Railway station) में रेल शब्द आता है। लोग ट्रेन को रेल भी कहते हैं। रेलवे स्टेशन का मतलब जानने से पहले रेल का मतलब जानना जरूरी है। रेल या ट्रेन (Train) का हिंदी में अर्थ होता है “लौह पथ गामिनी”। लौह पथ का अर्थ होता है लोहे के रास्ते। वहीं गामिनी का अर्थ होता है चलने वाला। ऐसे में रेलवे स्टेशन का पूरा अर्थ लगाए तो होता है लोहे के रास्ते पर चलने वाला।

रेलवे स्टेशन की हिंदी

रेल या ट्रेन का अर्थ आप जान गए। अब हम आपको रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं इसके बारे में बताएंगे। हिंदी में रेलवे स्टेशन को लोह पथ गामिनी विराम बिंदु या “लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल” कहते हैं। वह जगह जहां लोग रूककर ट्रेन आने का इंतजार करते हैं। रेलवे स्टेशन (Railway station) का हिंदी नाम इतना लंबा और बोलने में कठिन है। इस वजह से इसका अंग्रेजी नाम ही बोला चाल में प्रयोग किया जाता है।