ब्रॉडबैंड हो तो ऐसा! महज 100 रुपये से कम में मिलेगा 40Mbps की तेज तर्रार स्पीड और डेटा भी ज्यादा..

न्यूज डेस्क : इन दिनों सभी टेलीकॉम कंपनी सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रही है। आपको 500 रूपये से भी कम में ब्रॉडबैंड की प्लान मिल जाएगी। एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को 499 रूपये में 40mbps स्पीड के साथ प्लान पेश की है। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जो एयरटेल से भी कम कीमत पर प्लान आप तक पहुंचा रही है। और बेनिफिट्स भी एयरटेल से कम नहीं है। दरअसल You broadband अपने ग्राहकों के लिए 500 रूपये से भी कम कीमत पर 40 एमबीपीएस स्पीड वाला प्लान लेकर आई है। इसमें आपको एयरटेल से सस्ता होने के बाद भी एयरटेल जितना बेनिफिट्स मिल जाते हैं तो आइए हम आपको विस्तार में बताते हैं।

Airtel Xstream Fiber 40Mbps Plan : पहले एयरटेल से ही शुरूआत करते हैं। एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर इन दिनों काफी चर्चा में है यह 40mbps स्पीड के साथ ₹499 में आता है आप अपने घर के लिए प्लान को ले सकते हैं एयरटेल अपने ग्राहकों को इस प्लान के साथ हर महीने 3.3TB डेटा देगी। जिसके बाद उपभोक्ता 40 एमबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट चला सकते हैं इस प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स का एक्सएसवी दिया जाता है इसमें एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, अपोलो 24/7 सर्किल, फास्टैग और विंक म्यूजिक का एक्सेस शामिल है।

You Broadband 40Mbps Plan : या टेलीकॉम कंपनी 40 एमबीपीएस वाला प्लान ₹400 में पेश करती है आपको यह प्लान एयरटेल के मुकाबले ₹100 सस्ता पड़ता है इस प्लान में भी हर महीने 3.5TB डाटा मिलता है जो कि एयरटेल से ज्यादा है। You broadband का यह प्लान एयरटेल से काफी किफायती है इसमें उसके मुकाबले डाटा भी अधिक मिल जाता है लेकिन इस कंपनी की कमी यह है कि यह हर जगह उपलब्ध नहीं है।