Ola ने बंद किया Electric Scooter का प्रोडक्शन, जानें – क्यों?

न्यूज डेस्क : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन पर रोक लगा दिया है। बता दें ओला के कृष्णागिरी तमिलनाडु प्लॉट में 1 सप्ताह के लिए यह रोक लगाया गया है। इस संबंध में ओला ने बताया कि वह सालाना मेंटेनेंस और नवीन उपकरणों की स्थापना के लिए उक्त प्लांट को 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। वहीं जानकारों का कहना है कि ओला के पास अभी प्रोडक्शन भारी मात्रा में है। ओला इलेक्ट्रिक चार हजार यूनिट स्कूटर स्टॉक कर रखा है। जिससे कंपनी की भाषा में फ्यूचर फैक्ट्री भी कहते हैं।

कंपनी ने बताई ये वजह : आज के समय में ola एक जानी मानी कंपनी है। इस कंपनी के साथ में लाखों लोग जुड़ गए हैं। ओला ने अक्टूबर में अपने प्लांट में प्रशिक्षण उत्पादन आरंभ किया। इसे कंपनी की भाषा में फैक्ट्री कहते हैं। वहीं दिसंबर से इसका रोजाना प्रोडक्शन होने लगता है। अब इसके प्रोडक्शन होने के 8 महीने हो गए हैं। वहीं कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि अधिकांश कंपनियां अपने प्लांट को मेंटेन रखने के लिए मेंटेनेंस कार्य के लिए बंद रखती है।। यही हमने भी किया है।

शुरू में ही हो गया 1.5 लाख से अधिक बुकिंग : ओला लोगों में काफी लोकप्रिय है। इसकी मांग बाजार में चरम पर थी कंपनी के प्री लॉन्च मार्केटिंग संभव हो सका था। मालूम हो कि कंपनी ने प्रीलॉन्च मार्केटिंग के तहत डेढ़ लाख बुकिंग एडवांस पेमेंट के साथ ही कर ली थी। वहीं इसके बाद दिसंबर में ola इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की खबर से कई लोगों ने अपनी बुकिंग को कैंसिल तक कर लिया, जिस कारण ओला को हानि का सामना करना पड़ा।