Friday, July 26, 2024
Technology

मात्र ₹14 हर रोज उठाएं हाई स्पीड इंटरनेट का लुत्फ, साथ में 20 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन

Excitel Launched New Plan: तेजतर्रार इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Excitel अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के लिए यूजर्स को केवल 424 खर्च करना होगा.

जिसमें यूजर्स 200 से 300 एमबीपीएस की फर्स्ट इंटरनेट स्पीड का लाभ उठा सकेंगे और इस प्लान में हाई इंटरनेट स्पीड के साथ-साथ 20 से अधिक OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है. आइए इस धांसू प्लान के बारे में जानते हैं.

इन OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिल रहा फ्री

इस प्लान में यूजर्स को धमाकेदार इंटरनेट स्पीड के साथ-साथ सोनीलिव, G5, ALT Balaji, सन नेक्स्ट और आईस्ट्रीम सहित 20 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है. इस प्लान का फायदा यूजर्स 18 फरवरी 2024 तक उठा सकते हैं.

मात्र 474 रुपए करने होंगें खर्च

इस प्लान के लिए यूजर्स को 474 रुपए प्रतिमा खर्च करना होगा. जिसमें 300Mbps की हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस मिलेगी. वहीं इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो 30 दिनों तक लाभ उठा सकते हैं.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।