Tyre Burst: आखिर चलती गाड़ी में क्यों फट जाते हैं टायर्स? जानें- बड़े कारण…

Vehicle Tyre Burst:  कई बार आपने देखा होगा कि चलती गाड़ी के टायर अचानक फट जाते हैं। इसके बाद कई लोग बड़े हादसों का शिकार भी हो जाते हैं। दरअसल, गर्मी के मौसम में कई बार टायर की हालत काफी ज्यादा खराब हो जाती है। जिसके चलते कई बार हमें हाईवे पर टायर्स के फटने की घटना ज्यादातर दिखाई देती है।

दरअसल, किसी भी गाड़ी के टायर फटने के पीछे एक बड़ी वजह रहती है जिसे सभी लोग नहीं जानते हैं. तथा जब तक यह पता चलता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताएंगे जिनकी वजह से चलती गाड़ी के टायर फट जाते हैं।

जाने क्यों फट जाते हैं चलती गाड़ी के टायर

दरअसल, हर टायर की अपनी एक समय सीमा रहती है निश्चित किलोमीटर या फिर कुछ साल तय करने के पश्चात इनका रबर खराब होने लगता है। ऐसे में यदि समय पर टायर को नहीं बदला जाता है और लगातार उनका उपयोग किया जाता है तो अधिक घर्षण की वजह से टायर में हिट ज्यादा बढ़ जाती है। जिसके बाद टायर के फटने की संभावनाएं अधिक होती है। यदि आप का टायर भी काफी ज्यादा पुराना हो गया हो या फिर उसकी खबर में बहुत ज्यादा दरार पड़ गई हो तो आप ऐसे में गाड़ी के टायर को जल्द से जल्द बदल वाले।

कई बार लोग अपनी गाड़ी के टायर में आवश्यकता से ज्यादा हवा डलवा लेते हैं तो दूसरी ओर कई बार बहुत कम ही हवा में यात्रा करते हैं। दरअसल ज्यादा और कम हवा के चलते टायर पर अधिक दबाव पड़ता है जिससे कि टायर फटने की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए टायर्स में उतनी ही हवा डलवानी चाहिए जितनी वाहन निर्माता ने निर्धारित कर रखी है।

टायर फटने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह भी है कि लोग अपने वाहन में ओवरलोडिंग ज्यादा करते हैं जितनी वाहन की कैपेसिटी रहती है उससे ज्यादा का सामान यदि हम रखते हैं तो गाड़ी के परफॉर्मेंस और टायर पर विपरीत असर पड़ता है। जिसके कारण टायर्स यदि खराब होते हैं तो उनके फटने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। बता दे कि लगभग हर 40 हजार किलोमीटर के बाद आपको अपनी गाड़ी का टायर बदल लेना चाहिए। वहीं वाहन नियमों के अनुसार यदि टायर में बने खांचे की गहराई 1.6 मिलीमीटर हो जाती है तो हमें तुरंत अपना टायर बदल लेना चाहिए।

यदि गाड़ी के टायर ज्यादा फटे या घिसे हुए हो तो ऐसे में पंचर ज्यादा होते हैं और टायर गर्म भी जल्दी हो जाते हैं। जिसके कारण आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए उचित समय पर गाड़ी के टायर को बदलते रहे।