Airtel-Jio की मनमानी खत्म! BSNL 4G के साथ 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में.. जानिए- पूरी तैयारी..

डेस्क : देश के विभिन्न प्राइवेट टेलीकॉम द्वारा लगातार आम लोगों के जेब के बजट पर हमला बोला जा रहा है, क्योंकि विगत 1 सालों में रिलायंस जियो (Reliance Jio) से लेकर एयरटेल (Airtel) तक अपने रिचार्ज प्लान में काफी बढ़ोतरी की है। जिससे कई मोबाइल यूजर काफी गुस्से में है, और देश के स्वामित्व वाली कंपनी BSNL की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

क्योंकि BSNL काफी कम बजट में यूजर्स को ढेर सारी बेनिफिट्स देता है। ऐसे में अगर आप भी बीएसएनएल (BSNL) के यूजर नहीं है, तो जल्दी से बन जाइए क्योंकि, कंपनी 15 अगस्त 2022 को 4G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन, इसको लेकर एक और नई खबरें सामने आ रही है, की BSNL 4G के साथ-साथ 5G नेटवर्क को भी लॉन्च करेगा। जी हां..आप बिल्कुल सही सुन रहे है। 5G नेटवर्क को Non-Standalone (NSA) मोड में 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

इसमें बिना एंड-टू-एंड 5G नेटवर्क के 5G की सर्विस दी जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसको लेकर ETTelecom ने रिपोर्ट किया है, रिपोर्ट में बताया गया है कि सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) के एक टॉप अधिकारी ने कहा कि वो प्रूफ ऑफ कांसेप्ट (PoC) पर काम कर रहे हैं। वही C-DoT के चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि वो 5G पर भी काम कर रहे हैं, जहां तक 5G NSA की बात है तो उसे BSNL अगस्त 2022 तक लॉन्च करेगा, ये 4G प्लस 5G सर्विस होगी। यह जानकारी पाठकों की डिमांड पर तैयार की गई है। इसका किसी कंपनी के प्रमोशन से कोई लेना देना नहीं है।