बुजुर्गों की चमकी किस्मत! सरकार की ये स्कीम देगी पूरे 35 लाख रुपए, जानिए – क्या करना होगा?

डेस्क : अगर आप भी किसी अच्छी जगह अपने पैसे को इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि सरकार की ये स्कीम आपको बहुत कम निवेश पर एक मुश्त 35 लाख रुपए की मदद करेगी। जी हां..आप बिल्कुल सही सुन रहे है। और न ही इस स्कीम में आपको कोई जोखिम उठाना पड़ेगा। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं।

बता दें कि पोस्ट ऑफिस के “ग्राम सुरक्षा योजना” में आप 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। वहीं, अगर इसके प्रीमियम की बात करे तो आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक भर सकते हैं। प्रीमियम भरने के लिए आपको 30 दिन की छूट मिलती है। यह स्कीम अल्प आय वालों के लिए भी काफी सस्ती है, सिर्फ 1411 रुपए का निवेश आपको लखपति बनाने के लिए काफी है।

बता दे की इस स्कीम को लेने के बाद आप इस स्कीम पर लोन भी ले सकते हैं, हालांकि, इसके लिए पॉलिसी को 4 साल पुराना होना जरूरी है, अगर आप 60 साल के लिए इस योजना में निवेश करते हैं, तो आपको 1411 रुपये का प्रीमियम हर माह भरना होगा, प्रीमियम के 55 साल होने पर ग्राहकों को 31 लाख 60 हजार मिलेंगे। वहीं, अगर आप 19 वर्ष की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने 1515 रुपये का प्रीमियम 55 साल के लिए भरना होगा, जबकि अगर आप 58 साल के लिए निवेश करते हैं, तो आपका महीने का प्रीमियम 1463 रुपये होता है।