Window AC की तरह ये Air Cooler देते हैं जबरदस्त ठंडक, ताबड़तोड़ हो रही बिक्री

डेस्क : आज हम आपको कई दमदार एयर कूलर के बारे में बताने वाले हैं जो काफी कम बिजली इस्तेमाल करते हैं। इन दमदार कूलर पर आपको 10 दिन की रिप्लेसमेंट दी जा रही है। इन कूलर के माध्यम से आप अपने कमरे को काफी देर तक ठंडा रख सकते हैं। यह कूलर 230 वाट की बिजली पर काम करते है। गर्मियों में यह आपके काफी सहायक साबित हो सकते हैं।

Singer 50 Litre Window Cooler : यह एक स्टैंडर्ड वाइट कलर वाला बेहतरीन विंडो एयर कूलर है जो मात्र 1 घंटे में 2000 क्यूबिक मीटर हवा भेजने का काम आसानी से कर लेता है। इस कूलर में तीन स्पीड मैनुअल सेटिंग दिया गया है, यदि आप इसको चौथे नंबर पर उपयोग करते हैं तो आपको यह एयर डिफ्लेक्शन की सुविधा भी देता है। यह कूलर मात्र 200 वाट पर काम करता है और पूरे घर में जबरदस्त ठंडक पहुंचाता है। यह कूलर इन्वर्टर पर भी काम करने की क्षमता रखता है।

Hawai Emarald Window Cooler : इस कूलर में काफी बेहतरीन ताकत दी गई है, बता दें कि इसका कलर कॉम्बिनेशन सफेद और काले रंग का है। इस कूलर में आप 15 फीट तक हवा को कूल कर सकते हैं। कूलर के भीतर मोटर की सुरक्षा प्रदान करने के लिए थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्टर भी लगाया गया है। यह कूलर एंटीबैक्टीरियल कवर देता है।

Bajaj 54 Window Air Cooler : यह बेहतरीन विंडो एसी लुक वाला कूलर काफी बेहतरीन है, इसकी बॉडी को प्लास्टिक के मटेरियल से बनाया गया है यदि इस कूलर में झटका भी आता है तो इस कूलर पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। यदि आपका कमरा 400 स्क्वायर फीट से भी बड़ा है तो यह कूलर उसको आसानी से ठंडा कर सकता है।

Havells Brina Window Air cooler : यह कूलर आपको चिलचिलाती गर्मी में ठंडी हवा का एहसास करवाने की क्षमता रखता है। हैवेल्स का यह विंडो एयर कूलर 3 स्पीड मैन्युअल सेटिंग के साथ मौजूद है। मात्र 1 घंटे में आपको यह कूलर दो हजार क्यूबिक मीटर की हवा भेजने की शक्ति रखता है। इस कूलर में फिल्टर की सुविधा भी मौजूद है।