देखा जाए तो इस समय भारतीय टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जिओ का कब्जा है. एयरटेल भी धीरे-धीरे अपना पांव पसार रही है. लेकिन देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) बिहार में अपना सेवा बंद करने वाली है, तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं आखिर BSNL बिहार में कौन-सी सेवा बंद करेगी?
बताया जा रहा है कि BSNL मार्च 2025 तक बिहार में 4G नेटवर्क काम करने लगेगा. इस वजह से 3G नेटवर्क को बंद करने का फैसला लिया है. मौजूदा समय में BSNL के पास करीब 40 लाख उपभोक्ता हैं, इसमें 50% से अधिक एक्टिव हैं. पहले चरण में कंपनी ने मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार, मोतिहारी में 3G नेटवर्क बंद कर दिया है. इसके बाद अब पटना सहित अन्य जिलों के 3G सेवा को बंद किया जाएगा. इससे 3G सिम रखने वाले ग्राहकों को केवल कालिंग की सुविधा होगी, उनके पास डाटा की सुविधा नहीं मिल जाएगी.
जानकारी देते हुए BSNL के मुख्य महाप्रबंधक RK चौधरी ने बताया कि बिहार में 4G नेटवर्क पूरी तरह से अपडेट हो गया है. ऐसे में धीरे-धीरे बिहार के सभी जिलों में 3G सेवाओं को बंद किया जा रहा है. यदि आपके पास 3G सिम कार्ड है तो उसे बदल कर 4G सिम कार्ड प्राप्त कर सकते है. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. आपको अपने नजदीकी ग्राहक सुविधा केंद्र या BSNL कार्यालय जाना होगा, वहां पुराना सिम जमा कराने पर बदले में नया सिम दे दिया जाएगा.