Saturday, July 27, 2024
Technology

Phone कवर के पीछे रखते हैं नोट, तो हो जाएं सावधान, वर्ना जा सकती हैं जान, देखें ऐसा क्यों

हम सभी अपने दोस्तों से बात करते हुए कभी ना कभी यह जरूर करते हैं कि, भारतीय हमेशा जुगाड़ होते हैं और वह अपने हिसाब से कम खर्चे में अच्छा जुआड़ लगाकर अपना काम निकल भी लेते हैं. ठीक इसी तरह एक फोन कवर को लेकर जुगाड़ है. अगर आप भी फोन कवर के पीछे पैसे रखते हैं तो तुरंत रखना बंद कर देना आदत आपकी मौत का कारण बन सकती है. जी हां फोन कर के पीछे अगर पैसा रखते हैं तो सावधान हो जाए.

लग सकती आग और हो सकती है मौत

दरअसल, अपने कभी न कभी तो जरूर नोटिस किया होगा कि, जब फोन (Phone) का इस्तेमाल करते हैं. हम वीडियो देखते हैं या किसी से बात करते हैं उस दौरान फोन का प्रोसेस फुल स्पीड से काम करता है. इस दौरान प्रोसेसर जल्दी हिट हो जाता है ऐसे में फोन (Phone) काफी गर्म भी हो जाता है.

इसलिए फोन कवर में नोट रखने से आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. जैसा कि मालूम है फोन को पेपर से बनाया जाता है. साथ ही इसमें कई तरह के केमिकल का भी इस्तेमाल होता है. जिसकी वजह से फोन में हिट जनरेट होने पर केमिकल रिएक्शन होता है और कागज का नोट जल जाता है जिसकी वजह से आपकी जेब में रखा हुआ फोन या हाथ में रखा हुआ फोन कभी भी ब्लास्ट कर सकता है.

भूलकर न लगाएं टाइट कवर

अगर आप कभी भी मोबाइल फोन (Phone) में कवर लगवाने का प्लानिंग करते हैं. तो आपको एक बात हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि आप टाइट कवर का इस्तेमाल न करें. क्योंकि मोबाइल की इस्तेमाल के दौरान मोबाइल फोन का हिट बाहर निकाल आता हैं और ऐसे में नोट रखते हैं तो हित के दौरान मोबाइल फोन ब्लास्ट हो सकता है और एक्सपर्ट की सलाह माने तो कभी भी मोबाइल फोन में टाइट कवर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।