Technology

सर्दियों में जमकर चलाइए हीटर और गीजर, फिर भी कम आएगा बिजली बिल, जानें- कैसे

Electricity Bill : उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में धीरे-धीरे ठंड का असर दिखना शुरू हो चुका है. ऐसे में सर्दियों के दिनों में गीजर-हीटर का इस्तेमाल होना आम बात है. लेकिन कई लोग बिजली बिल ज्यादा आ जाने के डर से इसका इस्तेमाल कम समय के लिए करते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप सर्दियों में जमकर हीटर और गीजर का इस्तेमाल करेंगे बावजूद भी आपका बिजली बिल काम आएगा. बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको क्या-क्या करना पड़ेगा.

सबसे जरूरी बात हीटर और गीजर खरीदते समय हमेशा रेटिंग पर ध्यान रखें, मेरे कहने का मतलब यह है कि आप हमेशा 5-स्टार रेटिंग वाले हीटर-गीजर खरीदें. ऐसा इसलिए क्योंकि ये गैजेट कम बिजली खपत करता हैं और खूब टिकाऊ भी होता हैं. इनका इस्तेमाल करने से आपका बिजली बिल कम आएगा. 

दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात हीटर को पूरे कमरे में नहीं, बल्कि जहां आप बैठे हैं, केवल वही इस्तेमाल करें. साथ ही हीटर चलाते समय खिड़कियों-दरवाजों को बंद रखे. इनको बंद करके आप गर्मी को कमरे के अंदर ही रख सकते हैं.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button