Bihar

बिहार को मिली सौगात; गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे को केंद्र से मंजूरी, इन 8 जिलों से होकर गुजरेगा..

Gorakhpur-Siliguri Expressway Latest Update : केंद्र सरकार ने बिहार के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक गोरखपुर-सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी है. यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन का 568Km लंबा होगा, जिसमें से 417Km यानी लगभग 73% हिस्से का निर्माण बिहार में किया जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे बिहार के कुल 8 जिलों से होकर गुजरेगा….

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट की कुल लागत 37,645 करोड़ निर्धारित की गयी है. जिसमें बिहार में इस सड़क के निर्माण पर 27,552 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. यह एक्सप्रेस-वे बिहार के परिवहन नेटवर्क को आधुनिक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। सबसे अच्छी बात ये है की इस एक्सप्रेस-वे को 120Kmph की अधिकतम गति के हिसाब से डिजायन किया गया है….

इन 8 जिलों से होकर गुजरेगा

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे बिहार के 8 जिलों से हाेकर गुजरेगा. इसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिला शामिल है, इस क्रम में यह बिहार के 39 प्रखंडों तथा 313 गांवों से होकर गुजरेगा. यह एक्सप्रेस-वे उप्र में गोरखपुर से शुरू होकर बंगाल के सिलीगुड़ी में खत्म होगा….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button