Auto

महज ₹2,999 की मंथली EMI पर खरीदें ये धांसू E-Scooter, सिंगल चार्ज पर 211Km की रेंज…

PURE EV Epluto 7G Max E-Scooter : यदि आप भी हाल ही में अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे है तो, यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, भारतीय मार्केट में 120Km की रेंज वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा. सबसे अच्छी बात ये है की इस E-Scooter को आप सिर्फ व सिर्फ ₹2,999 की आसान EMI पर खरीद सकते हैं…..

दरअसल, हम बात कर रहे हैं PURE EV Epluto 7G Max की….इस धांसू E-Scooter को कंपनी ने ₹77,999 की कीमत पर लॉन्च किया है, जिसके टॉप-मॉडल की कीमत ₹93,000 है. अगर आप सिर्फ ₹8,000 का Down Payment करते है तो आपको 36 महीना के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा. इसके बाद आपको 3 सालों तक मंथली ₹2,999 की आसान किश्त का भरना होगा…

आपको बता दे की PURE EV Epluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की ओर से 250 Watt की BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ 1.8 kWh की क्षमता का लिथियम बैटरी पैक दिया गया है. फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है और यह 211Km की लंबी रेंज देने में सक्षम है…..

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button