India

प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जाकर सत्संग सुनने में कितने लगते हैं पैसे? यहां जान लीजिए..

Premananda Maharaj : प्रेमानंद महाराज जी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. मथुरा-वृंदावन से लेकर देश-विदेश तक के लोग प्रेमानंद जी संत से मिलने और उनके सत्संग सुनने उप्र के वृंदावन पहुंचते हैं. आपको जानकर हैरानी हो की जहां देश और दुनिया के लोग प्रेमानंद महाराज जी की तारीफ करते नहीं थकते.

वहीं, हाल ही में वृंदावन के लोग प्रेमानंद जी की रात्रि पदयात्रा का विरोध कर रहे है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम में जाकर सत्संग सुनने में कितने पैसे लगते हैं?

आपको बता दे की हाल ही में प्रेमानंद महाराज के आश्रम ने एक जरूरी सूचना जारी की है. इस जानकारी के माध्यम से सभी भक्तों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. सूचना में गौशाला जमीन, किसी भी ब्रांड और विज्ञापन आदि चीजों को लेकर कहा गया है कि हमारे द्वारा यह कार्य नहीं जाता है. इसके साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम या उनके नाम का इस्तेमाल कर गलत कार्य कर रहा है तो उनसे सावधान रहना चाहिए…..

जारी सूचना में बताया गया है कि प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम परिसर में सत्संग, कीर्तन एवं वाणी पाठ में सम्मलित होना एकदम निःशुल्क है. इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता है. बस एक दिन पहले आश्रम में आकर नाम लिखवाना होता है. सूचना में यह भी बताया गया कि श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम, वृंदावन की अन्य कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई शाखा नहीं है….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button