Business

LIC Best Scheme : महज 45 रुपये के निवेश से इकट्ठा कर पाएंगे 25 लाख, जानें- कैसे?

LIC Best Scheme : क्या आप भी अपने कमाई के बचत पैसे को सुरक्षित रखना चाहते है. ताकि, भविष्य में यह पैसा काम आ सके. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि आखिर पैसा को कहां निवेश किया जाए… जहां पैसा भी सुरक्षित रहेगा और रिटर्न भी भरपूर मिलेगा. इसी कड़ी में आज के इस आर्टिकल में आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के एक बेहतरीन पॉलिसी के बारे में बताएंगे. जहां, महज कुछ रुपया निवेश कर आप लाखों का मुनाफा पा सकते हैं…..

बता दे की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की “जीवन आनंद पॉलिसी” आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा. यह पॉलिसी सुरक्षा और रिटर्न दोनों देती हैं. अगर आप रोजाना केवल 45 रुपये बचाते हैं तो आप करीब 25 लाख तक का फंड जमा कर पाएंगे. तो चलिए इस आर्टिकल में इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से जानते हैं….

उदाहरण के रूप में अगर आप रोजाना 45 रुपये यानी मंथली में 1350 रुपये लगातार 35 सालों तक निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पूरा होने पर आपको 25 लाख रुपये मिलेंगे. क्योंकि रोजाना 45 रुपये के हिसाब से मंथली 1350 रुपये, सालाना पर 16,200 रुपये जमा कर लेंगे. तो 35 सालों में आप कुल 5,70,500 रुपये जमा कर लेंगे. अब निवेश की गई राशि पर बोनस मिलेगा. यानि 5.70 लाख का सम एश्योर्ड आपको 8.60 लाख रिविजनरी बोनस तो 11.50 लाख फाइनल बोनस के रूप में दिया जाता है…

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button