Auto

Electric Highway : अब देश में सड़क पर चलते-चलते चार्ज हो जाएंगी इलेक्ट्रिक गाड़ी, जानें- सबकुछ..

Electric Highway : जिस तरह देश में इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) की डिमांड बढ़ती जा रही है, ठीक उसी प्रकार अब देश में इलेक्ट्रिक हाइवे (Electric Highway) बनाने की तैयारी की जा रही है. अब आप लोग सोच रहे होंगे आखिर ये इलेक्ट्रिक हाईवे वाली सड़के कैसी होगी? तो आईए जानते हैं विस्तार से…

हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाईवे (Electric Highway) बनाने की बात कही. अगर इलेक्ट्रिक हाइवे नाम सुनकर आपको ये लग रहा होगा कि इलेक्ट्रिक वाहन की तरह ये सड़के भी चार्जिंग से चलेगी तो ऐसा नहीं है, सड़कें चार्ज नहीं होगी, बल्कि इन सड़कों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक वाहन जरूर चलते-चलते चार्ज हो जाएंगी….

आसान भाषा में कहे तो इलेक्ट्रिक हाईवे ऐसा सड़क होता है जिस पर इलेक्ट्रिक वाहन चलते है, उनके लिए वहां चार्जिंग की व्यवस्था होती है. जिस तरह से ट्रेन के ऊपर इलेक्ट्रिक केबल होते हैं, ठीक उसी तरह से इलेक्ट्रिक हाईवे पर भी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक वायर होगा, जिसकी मदद से सड़क पर चलने वाले वाहनों को इलेक्ट्रिसिटी मिलती रहेगी. सबसे अच्छी बात यह है कि इलेक्ट्रिक हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए थोड़ी-थोड़ी दूरी पर चार्जिंग पॉइंट भी होंगे….

जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली से जयपुर के बीच करीब 225Km के रूट पहला इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने का प्लान है. इसे अगले 6 साल में पूरा किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक हाईवे पर बिजली से चलने वाली बसें दौड़ने लगेंगी. इसके लिए अलग से हाईवे नहीं बनाया जा रहा, बल्कि मौजूदा सड़क पर ही एक डेडिकेटेड लेन को इलेक्ट्रिक हाईवे में बदला जाएगा….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button