Industry in Bihar : बिहार के इन 4 जिलों में लगेंगी फैक्ट्री- 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार..

Industry in Bihar : अगर आप भी बिहार से है और अपना जीवन-यापन यानि रोजगार करने के लिए किसी दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं, तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. दरअसल, बिहार के 4 जिलों में बड़ी फैक्ट्री लगने वाली है. जिससे करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है…

बता दे की उद्योग विभाग ने 4 नई फैक्ट्रियों की स्वीकृति दी है, जिससे भागलपुर, वैशाली, नालंदा और मुजफ्फरपुर में परियोजनाएं स्थापित होंगी. ये फैक्ट्रियां पारबॉयल्ड राइस, कैलसिंड पेट्रोलियम कोक, गन्ना बेस्ड इथेनॉल, बिस्किट और रस्क उत्पादन के लिए होंगी, इन फैक्ट्रियों के निर्माण पर करीब 318.65 करोड़ का खर्च आएगा और 2026 तक संचालित हो जाएंगी….

पारबॉयल्ड राइस : पारबॉयल्ड राइस की फैक्ट्री से भुजिया चावल का स्थानीय स्तर पर उत्पादन होगा और इसे पडोसी देश नेपाल और पश्चिम बंगाल जैसे मार्केट में निर्यात किया जाएगा, जिससे स्थानीय किसानों को उनकी उपज का सही कीमत मिल सकेगा.

कैलसिंड पेट्रोलियम कोक : कैलसिंड पेट्रोलियम कोक की फैक्ट्री लगने से भविष्य में एल्युमीनियम, स्टील, टाइटेनियम और सिंथेटिक ग्रेफाइट से संबंधित उद्योगों की संभावनाएं भी बढ़ेंगी.

गन्ना बेस्ड इथेनॉल : जैसा की आप जानते है की इथेनॉल के उत्पादन में ज्यादातर मक्का का उपयोग होता है और गन्ना आधारित इथेनॉल फैक्ट्री से किसानों को चीनी मिल के अलावा अतिरिक्त विकल्प मिलेगा. 

बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इन फैक्ट्रियों के स्थापना से किसानों और स्वरोजगार करने वालों को सीधे फायदा होगा, साथ ही छोटे और मध्यम उद्योगों की स्थापना के लिए प्रेरणा मिलेगी, जिससे लघु उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा….