सूर्या भाऊ ने RCB को इतना कुटा..! गेंदबाजों की हालत खराब हो गई, महज 17 ओवर में बना दिया 200 रन..

Suryakumar Yadav : इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का शानदार मैच चल रहा है। हर दिन कोई न कोई बल्लेबाज सूरज की तरह चमक रहा है। चाहे यशस्वी जयसवाल हो या फिर ऋतुराज गायकवाड.. ऐसे में सूर्य कुमार यादव का नाम ना हो यह कैसे हो सकता है। दुनिया के T20 नंबर वन बल्लेबाज सूर्या भाउ ने अपने दमदार पारी से मुंबई को ट्रॉफी जीतने के करीब ला रहा है।

दरअसल, 9 मई को हुए मुंबई (Mi) और बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच में सूर्या ने जबरदस्त बैटिंग की। जिसके बदौलत या टीम महज 17 ओवर में रन चेज कर जीत गए और प्लाईऑफ में अपनी दावेदारी पेश कर दी। मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर RCB की 6 विकेट से पटखनी दे दी। RCB की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद Mi के बल्लेबाजों ने 21 गेंदें शेष रहते टीम को जीत दिला दी।

Mi की इस बड़ी जीत में सूर्यकुमार यादव (Surya) ने तूफानी पारी खेली। सूर्या ने लगभग मैच जिता ही दिया था, लेकिन वह कुछ रन पहले ही 83 रनों के अपने निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 35 गेंदों की अपनी इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के ठोके। इनके अलावा नेहल ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। ओपनिंग करने आए ईशान किशन ने भी मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि, वह 42 रनों पर आउट हो गए।