Saturday, July 27, 2024
Sports

BCCI से कितनी सैलरी लेते हैं Amit Shah के बेटे जय शाह? मिलती हैं ये लग्ज़री सुविधाएं….


जो क्रिकेट प्रेमी है उन्हें पता होगा कि जय शाह (Jay shah) कौन हैं। वे BCCI सेक्रेटरी हैं। कुछ समय पहले उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष भी चुना गया है। इस साल होने वाले आईसीसी अध्यक्ष के चुनाव में भी जय शाह की बढ़त में है।

जय शाह (Jay shah) पिछले तीन साल से BCCI के सेक्रेटरी हैं। क्या आपको पता है कि जय शाह को BCCI कितनी सेलरी देती हैं। वे हर महीने BCCI की तरफ से कितनी तनख्वा पाते हैं। यदि आपको नहीं पता तो हम आज आपको इसके बारे में बताएंगे।

BCCI की तरफ से कितनी मिलती है जय शाह को सेलरी

हम आपको बता दें कि जय शाह को BCCI की तरफ कोई सेलरी नहीं दी जाती है। जय शाह (Jay shah) ही नहीं BCCI के जीतने भी अधिकारी हैं उन्हें BCCI की तरफ से कोई मासिक या सलाना सेलरी नहीं दी जाती है। हालांकि उन्हें अन्य सुविधा दी जाती है।

BCCI के द्वारा बढ़ाई गई अधिकारियों की सुविधा

BCCI ने 2022 में अधिकारियों कि सुविधा बढ़ाने का एलान किया था। अधिकारियों को देशभर में किसी मीटिंग में को अटेंड करने के 40 हजार प्रतिदिन के हिसाब से अलाउंस मिलती है। जबकि विदेश की बैठक के 80 हजार प्रतिदिन के हिसाब से मिलते हैं। देश हो या विदेश कहीं भी यात्रा करने के लिए इन अधिकारियों को बिजनेस क्लास में ट्रैवल कराया जाता है। इसके अलावा भी उन्हें तमाम तरह की सुविधा दी जाती है।

यह भी पढ़ें: चूल्हे की बुझी लकड़ियों से बैट बनाकर खेलने वाला झारखंड का Robin Minz आईपीएल में दिखाएगा जलवा

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।

Comments are closed.