IPL Auction Cameron Green

IPL Auction: कमरून ग्रीन पर पैसों की बारिश, अनकैप्ड भारतीयों की भी लगी लॉटरी

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

IPL Auction : IPL 2026 का ऑक्शन क्रिकेट इतिहास की सबसे चर्चित नीलामियों में से एक रही। इस ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जम कर पैसा लुटाया गया। वहीं भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं है। बतादें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कमरून ग्रीन Cameron Green इस नीलामी के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ लिया है। ग्रीन की ऑलराउंड काबिलियत, तेज गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी ने टीमों को जोरदार बोली लगाने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद सबकी नजरें ग्रीन पी टिक गई है।

अनकैप्ड खिलाड़ियों पर पैसों की वर्षा

इस ऑक्शन की सबसे चौंकाने वाली बात भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लगी भारी बोली है। प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा 30 लाख की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे। अब जब बोली लगी तो सब हैरान हैं। बतादें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दोनों खिलाड़ियों को 14.20-14.20 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। यह आईपीएल इतिहास में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है।

ऑक्शन के दौरान कई टीमों के बीच इन युवा खिलाड़ियों को लेकर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। आखिरकार CSK ने अनुभव और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दोनों पर बड़ा दांव लगाया है। इससे यह पता चलता है कि फ्रेंचाइजियां अब सिर्फ बड़े नामों के साथ साथ घरेलू टैलेंट को तैयार करने पर भी जोर दे रही हैं।

कुल 215.45 करोड़ रुपए पर लगी बोली

इस पूरी आईपीएल 2026 नीलामी में कुल मिलाकर 215.45 करोड़ से ज्यादा रुपए की गई। इस दौरान 70 से अधिक खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिनमें भारतीय और विदेशी दोनों शामिल रहे। कुल मिलाकर यह नीलामी युवा खिलाड़ियों के उभार और टीमों की लंबी रणनीति को दर्शाती है। कमरून ग्रीन की रिकॉर्ड बोली और अनकैप्ड भारतीयों पर हुआ बड़ा निवेश आने वाले आईपीएल सीजन को और रोमांचक बना सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now