Saturday, July 27, 2024
Railway News

Indian Railway : ट्रेन टिकट को कैंसिल करने पर बस इतना मिलेगा रिफंड? जानिए- क्या है नियम..

Indian Railways :  देश में करोड़ों लोग रेलवे से सफर करते हैं और इस देश की जीवन रेखा भी कहा जाता है। देश के हर कोने को आपस में जोड़ने के लिए रेलवे अहम भागीदारी निभाता हैं। कई लोग हैं जो सफर से पहले ही अपनी ट्रेन ऑनलाइन बुक करवा लेते हैं लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण उन्हें अपनी रिजर्व टिकट कैंसिल भी करनी पड़ती है।

इसके अलावा कई बार यात्रा की तारीख बदल जाने के कारण या छुट्टी ना मिल पाने के कारण भी उन्हें अपनी टिकट कैंसिल करनी पड़ती है। लेकिन रेलवे आपसे टिकट कैंसिलेशन का चार्ज भी लेता है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि रेलवे आपको टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड देता है? आइये जानते है विस्तार से…..

अगर आप फर्स्ट या एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर कर रहे हैं और ट्रेन रवाना होने से 48 घंटे पहले अपनी टिकट कैंसिल कर रहे हैं तो कंफर्म टिकट का रेलवे द्वारा आपसे ₹240 प्रति टिकट कैंसिलेशन चार्ज लिया जाता है।लेकिन यह रिफंड आपको कंफर्म टिकट पर ही मिलता है।

लेकिन अगर आपने सेकंड एसी में टिकट रिजर्व कर रखा है तो इसके लिए आपको ₹200 प्रत्येक कंफर्म टिकट पर चार्ज देना होगा। लेकिन अगर अपने थर्ड एसी चेयर या फिर थर्ड एसी इकॉनमी क्लास में टिकट बुक की है और आप ट्रेन रवाना होने से 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते है तो आपसे 180 रुपये टिकट कैंसिलेशन चार्ज लिया जाता है।

इसके अलावा अगर आपने स्लीपर क्लास में टिकट बुकिंग करवा रखी है और आप कन्फर्म टिकट कैंसिल कर रहे है तो आपको 120 रुपये हर टिकट पर कैंसिल चार्ज देना होगा। इसके साथ ही सेकंड क्लास में आपको कैंसिलेशन चार्ज 60 रुपये प्रति टिकट देना होगा।

इसके अलावा अगर आप ट्रेन रवाना होने का 48 घंटे से कम या फिर 12 घंटे से पहले टिकट कैंसिल होते हैं तो आपको टिकट की राशि का 25% कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।