Facilities In First AC Coach : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा हेतु लगातार नए-नए प्रयास कर रहे है. हाल ही में स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल भी सफल हो गया है. अब यात्री लंबी दूरी की यात्रा के लिए हाई-स्पीड ट्रेन स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का भी मजा ले सकेंगे…
बता दे कि भारतीय रेलवे यात्रियों के बजट के हिसाब से ट्रेन में कोच लगता है. जिसमें जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी, एसी चेयर कार, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी का कोच लगा होता है. यात्री बजट और सुविधा के हिसाब से टिकट बुक करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अन्य कोच की तुलना में फर्स्ट एसी कोच (First AC Coach) का किराया इतना महंगा क्यों होता है? आखिर इसमें ऐसी कौन-सी सुविधाएं मिलती है जिसके चलते इसका टिकट महंगा होता है?
ट्रेन के First AC Coach मिलने वाली सुविधाएं…
- First AC कोच का सीटिंग व्यवस्था बाकी अन्य कोच से अलग होता है. इसमे 2 और 4 यात्री के बैठने का व्यवस्था होता है, जिसे कूप भी कहा जाता है..
- First AC कोच में पहले से यात्री को बर्थ नंबर अलॉट नहीं किए जाते हैं. पहले VIP यात्री को बर्थ दी जाती है, उसके बाद बाकी यात्री को बर्थ दी जाती है..
- First AC कोच में ज्यादा प्राइवेसी मिलती है. यात्री लिमिटेड बर्थ के साथ बंद कोच में सफर का मजा ले सकते हैं..
- First AC कोच एक रूम की तरह होता है. केबिन के बाहर स्लाइडिंग वाले दरवाजे लगे होते हैं, जिसे आप अंदर से भी बंद कर सकते हैं..
- AC फर्स्ट कोच में साफ-सफाई का काफी ध्यान रखा जाता है. सीट से लेकर टॉयलेट तक हर जगह आपको बेहतर सफाई नजर आएगी..
- AC फर्स्ट कोच के टिकट में खाने-पीने की सुविधा का पैसा आपके टिकट में पहले से ही जुड़ा होता है. इसलिए आपको सफर के दौरान फ्री में खाने-पीने की चीजें मिलती रहती हैं..
तो दोस्तों इस आर्टिकल का माध्यम से आप समझ गए होंगे की ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच का किराया इतना महंगा क्यों होता है. क्योंकि रेलवे में फर्स्ट एसी के यात्रियों का एक मेहमान की तरह ख्याल रखना है. हालांकि, अलग-अलग रूट के हिसाब से किराया कम या ज्यादा हो सकता है.