Indian Railway : क्या आप जानते हैं ट्रेन की कौन-सी सीट सबसे ज्यादा कंफर्टेबल होती है? जान लीजिए…

Indian Railway Best Comfortable Seat : भारतीय रेलवे की ट्रेनों से सफर करने के लिए लोगों को हमेशा तरह-तरह को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्हीं में से एक खास समस्या लोगों को सीट को लेकर होता है. क्योंकि रेलवे लोगों को उनकी सुविधा के अनुसार टिकट बुक करने का ऑप्शन देती है. ऐसे में लोग टिकट भी बुक कर लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा की सबसे बेहतर और आरामदायक सीट कौन सी होती है? अगर नहीं तो आइए आज जानते हैं की कौन सीट आपके लिए बेहतर होती है…

खिड़की वाली होती है बेस्ट ?

वहीं आज के समय बच्चों को खासकर खिड़की वाली सीट बेहद पसंद आती है. क्योंकि बाहर का नजारा देखते हुए उन्हें बेहद आनंद आता है, तो वहीं बड़े बुजुर्ग लोगों को ट्रेन की लोअर बर्थ बेहद आरामदायक होती है. तो वहीं काफी लोगों को सफर में अपर बर्थ पसंद आता है. क्योंकि उन्हें सफर में बिना किसी के रोक टोक आराम में पूरी नीद लेते हुए सफर करना पसंद होता है.

सबसे अच्छी ये सीट

गौरतलब है कि, भारतीय रेलवे की ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों का मानना है कि, सफर के लिए लोवर बर्थ बेहतर होती है. हालांकि, ये सीट लोगों को इतनी आसानी से जल्दी नहीं मिलती है. वहीं रेलवे द्वारा सबसे पहले इस सीट के लिए बड़े बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाती है. जिसके पीछे कई बड़ी वजह भी होती है, क्योंकि ऐसे लोगों को ऊपर चढ़ने और उतरने में काफी समस्या होती है.

इसके अलावा रेलवे टिकट बुकिंग के दौरान इस बात का खास ख्याल रखते हुए ऊपर की सीट युवाओं को देती है. वहीं मिडिल बर्थ को लोग खास पसंद नहीं करते हैं. क्योंकि ये सीट कंफर्टेबल के मामले में कुछ खास नहीं है. इसीलिए लोग केवल इस सीट को सोने के लिए इस्तेमाल करते हैं.