Train सफर के दौरान कहाँ करें शिकायत? जानें- किस कोच में रहते हैं सुरक्षा गार्ड और TTE..

डेस्क : भारतीय रेलवे देश में सबसे आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करता है। रेलवे से यात्रा करते समय यात्रियों को टिकट के साथ-साथ बीमा और सुरक्षा से जुड़ी कई सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन इसके बाद भी यात्री किसी भी तरह से अशुद्ध न हो इसके लिए यात्रियों और गार्ड की तैनाती की जाती है।

लेकिन, आपने देखा होगा कि कई बार ये टिकट चेक करने आते हैं तो कई बार लोगों को गार्ड नजर नहीं आता, तो अब यात्री सोच रहे हैं कि ये दोनों ट्रेन की किस बोगी में और कहां रहते हैं, तो आइए जानते हैं।

दरअसल, TTE और सिक्योरिटी गार्ड के पास एक बर्थ होती है, जहां वे रुकते हैं। शताब्दी, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में टीटीई हर स्लीपर कोच के बर्थ नंबर 7 पर रहते हैं। अब सुरक्षा गार्ड यानी आरपीएफ और जीआरपी जवानों की बात करें तो ये आपको ट्रेन के एस-1 कोच में मिलेंगे।

राजधानी और इंटरसिटी

शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस के साथ-साथ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में हर स्लीपर कोच की बर्थ नंबर 7 टीटीई के लिए निर्धारित की गई है। वहीं अगर आप इंटरसिटी ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको टीटीई की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। बल्कि टीटीई अल्टरनेट कोच यानी डी1, डी3, डी5 और डी7 में बर्थ 1 टीटीई की होगी।

यहां गरीब रथ में मिलेंगे टीटीई

अगर आप गरीबरथ (चेयरकार) में सफर कर रहे हैं तो इस तरह की ट्रेन में भी आपको G1, G,3, G5, G5 कोच में बर्थ नंबर 7 पर TTE अल्टरनेट कोच मिल जाएगा। वहीं अगर आप गरीब रथ के इकोनॉमी क्लास में यात्रा करते हैं तो टीटीई कोच बी1 और बीई1 में बर्थ नंबर 7 होगी।