Railway Station : ट्रेन सफर के दौरान कई बार खाने-पीने वाली सामान में यात्री से एक्स्ट्रा पैसा वसूल लिया जाता है. खासकर, पानी की बोतल में तो ज्यादा ठगी होती है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि ट्रेन सफर के दौरान ट्रेन में या फिर रेलवे स्टेशन पर अगर वेंडर आपसे रेल नीर के बोतल की कीमत ज्यादा मांगे तो आप क्या करेंगे?
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं. इस दौरान ट्रेन और स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु कई प्रकार की खाने-पीने की चीज मिलती है. ऐसे में कई बार रेलवे स्टेशन और ट्रेन में मिलने वाली चीजें को ओवर प्राइस कर दिया जाता है. हालांकि, आप ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं….
आपको बता दें कि ट्रेन या स्टेशन पर आमतौर पर रेल नीर वाली पानी की बोतल मिलती है, जिसे ₹20 में बेचा जाता है. ये बिल्कुल गलत है. रेलवे ने इस बोतलों की कीमत महज ₹15 तय की है. ऐसे में अगर कोई वेंडर आपसे रेल नीर के पानी की बोतल के ₹20 मांगता है तो आपको उसे इतने रुपये नहीं देने हैं. आपको इसकी शिकायत करनी है…
कई बार तो वेंडर ट्रेन में दूसरी कंपनी की भी बोतलें बेचते हैं. ये तरीका एकदम गलत है. ध्यान रहे भारतीय रेलवे केवल वही सामान बेचने की अनुमति देता है, जिन्हें चिन्हित किया है. और हां…आप IRCTC के शिकायत पोर्टल में शिकायत कर सकते हैं या फिर आप 139 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. Rail Madad App की मदद से भी शिकायत कर सकते हैं….