Friday, July 26, 2024
Railway News

ट्रेन के E-Ticket और i-Ticket में क्या है अंतर? जानिए- कौन टिकट जल्दी होगी कन्फर्म….

ट्रेन में सफर आप सभी ने किया ही होगा। ट्रेन का सफर करने से पहले टिकट कटवाने की जरूरत होती है। इंटरनेट के इस जमाने में अब हम स्टेशन जाने के बजाय घर बैठे ऑनलाइन टिकट कटवा लेते हैं। जब हम ऑनलाइन टिकट कटवाते हैं तो ये ई टिकट (E Ticket) होती है या फिर (I-Ticket) होती है। मगर बहुत बार लोग E-Ticket और I-Ticket के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं।

यदि आपको भी इन दोनों के बीच के अंतर में कुछ कंफ्यूजन है तो आज हम आपकी कंफ्यूजन दूर करने वाले है। तो चलिए जानते हैं E-Ticket और I-Ticket में क्या अंतर होता है?आपको यह बात साफ कर दें कि E-Ticket और I-Ticket दोनों ही ऑनलाइन बुक कराई जाती है। आप दोनों ही टिकट को आईआरसीटीसी (IRCTC) के माध्यम से बुक करा सकते हैं।

ई-टिकट (E-Ticket) के बारे में

E-Ticket ऑनलाइन बुक कराया गया इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट टिकट है। इसे आप घर बैठे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यह टिकट आपके स्मार्टफोन पर आपको ईमेल (E-mail) या मोबाइल (Mobile) के माध्यम से मिलता है। यह टिकट की हार्ड कॉपी नहीं होती है मगर इसकी मान्यता उतनी है जितनी एक रेलवे काउंटर से मिले टिकट की होती है।

I-Ticket के बारे में

I-Ticket भी ऑनलाइन आप बुक कर सकते हैं मगर इसमें आपको टिकट की हार्ड कॉपी मिलती है। जो आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर कुरियर के माध्यम से रेलवे के द्वारा डिलीवर की जाती है।

E-Ticket और I-Ticket के बीच का अंतर

E-Ticket और I-Ticket के बीच का सबसे बड़ा अंतर यह है कि आप E-Ticket को आज के आज बुक करके यात्रा कर सकते हैं। वहीं I-Ticket आपको यात्रा से 2 दिन पहले बुक करनी होती है। E-Ticket को कैंसिल करना आसान है आप इसे ऑनलाइन कैंसिल कर सकते हैं। मगर E-Ticket को आप ऑनलाइन कैंसिल नहीं कर सकते इसे कैंसल करने के लिए आपको रेलवे टिकट काउंटर पर जाना होगा।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।