Friday, July 26, 2024
Business

शानदार स्कीम! मात्र 5 हजार की बचत करके बच्चे के भविष्य के लिए पाएं 34 लाख, जानें-

SIP : आज के समय में हर कोई अपने भविष्य को लेकर चिंतित होता है और कई मां-बाप ऐसे हैं जो अपने बच्चों की पढ़ाई और शादी को लेकर भी चिंता करते रहते हैं। मिडिल क्लास लोग अक्सर अपने बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाना चाहते हैं और उनके लिए किसी अच्छी जगह निवेश करना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करके आप अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं।

आज के समय में लोग म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं जो बाजार जोखिमों के अधीन भी है। लेकिन बाजार की तेजी के साथ इसमें अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना भी होती है। देश में कई लोग अब थोड़ा जोखिम लेकर निवेश के विकल्प अपना रहे हैं और ऐसे में काम राशि से भी अच्छा पैसा इकट्ठा कर रहे है। आइये आज आपको बताते है कि आप किस तरह से 5,000 रुपये जमा करके 34 लाख रुपये का फंड बना सकते है?

इसके लिए आपको म्युचुअल फंड की एक अच्छी स्कीम का चुनाव करना होगा और अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो किसी विशेषज्ञ से इसके बारे में पहले पता कर लेना ही सही होगा। उनकी सलाह से आप म्युचुअल फंड में एक अच्छी SIP में निवेश शुरू कर सकते है।

आपको SIP बनाने के बाद हर महीने उसमे 5,000 रुपये का निवेश करना है और ऐसा आपको 18 साल तक करना होगा। इसके साथ ही आपको ऐसी स्कीम का चुनाव करना होगा जिसमें सालाना ब्याज 11 प्रतिशत या उससे ऊपर का मिल रहा है। या फिर आपको अनुमानित रिटर्न 11 फीसदी मिले।

अगर आपको हर महीने निवेश की गई राशि पर दी गई ब्याज दर से रिटर्न मिलता है तो मेच्योरिटी डेट पर 34 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते है। इस रकम से आप अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवा सकते है या फिर कोई बिजनेस खोलकर उन्हें दे सकते है।

लेकिन आपको इस बात का भी जरूर ध्यान होना चाहिए कि म्यूचुअल फंड में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है। इसलिए पहले किसी विशेषज्ञ से जानकारी लेकर निवेश करना ही सही रहेगा। वरना आपको बड़ा नुकसान भी हो सकता है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।