Saturday, July 27, 2024
Railway News

क्या आप जानते है Train के बोगी और कोच में क्या है अंतर? तो जान लीजिए आज….

What is Difference Coach and Bogie : ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक माना जाता है और ट्रेन का सफर काफी सुनहरा और यादगार पलों में से एक लोगों के लिए होता है. यहां तक की सफर के दौरान बीच में कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो लोगों को हर समय याद रहते हैं.

लेकिन भारतीय रेलवे द्वारा लगातार रेल नेटवर्क को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके अब ऐसे में अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो अपने भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही सुपरफास्ट (Superfast), एक्सप्रेस (Express), वंदे भारत (Vande Bharat)और मालगाड़ी जैसी ट्रेनों को जरूर देखा होगा.

दरअसल, अगर आप भारतीय रेलवे (India Railway) की पैसेंजर ट्रेन या फिर कोई सुपरफास्ट ट्रेन में बैठकर सफर करते हैं तो कई बार किसी व्यक्ति से बात करते हुए अपने इस बात को जरूर कहा होगा कि हम इस कोच में बैठे हुए हैं. लेकिन कुछ लोग कोच के अलावा इस बोगी के नाम से भी जानते हैं. वहीं खाने का तो लोग कह देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोच और बोगी में क्या अंतर होता है? अगर नहीं तो आज आइए जानते हैं.

क्या है कोच और बोगी में अंतर ?

गौरतलब है कि, बोगी (Bogie) पर कोच (Coach) टिका होता है जिस डिब्बे में आप बैठे होते हैं वह कोच के नाम से जाना जाता है. आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ट्रेन की चार पहियों को एक एक्सेल की मदद से जोड़ा जाता है.

जिसे बोगी के नाम से लोग जानते हैं. इसके अलावा उस पर एक लोहे का डिब्बा लगाया जाता है जिसमें दरवाजा सीट और आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. ऐसे में इसका साफ-साफ जवाब है कि एक बोगी पर टिका हुआ लोहे का डिब्बा ही कोच के नाम से जाना जाता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।