Saturday, July 27, 2024
Railway News

क्या आप जानते हैं 3AC और 3AC Economy कोच में अंतर? जानें – किराया और सुविधा में फर्क…

Indian Railway : भारतीय रेलवे से लोगों को सफर करने को लेकर कई सारे नियम बनाए गए हैं. इतना बड़ा रेल नेटवर्क होने के कारण हर रोज सफर करने वाले लोगों की सुरक्षा और रखरखाव की जिम्मेदारी रेलवे की स्वयं उठता है. अब ऐसे में लोगों के पास ये ऑप्शन है कि, वो अपनी सुविधा अनुसार टिकट बुक करते हैं. जिसमें लोग जनरल, स्लीपर, एसी (3A, 2A, 1A) की टिकट खरीदते हैं.

लेकिन कुछ लोग 3AC और 3 AC इकोनॉमी कोच में टिकट बुक करते है. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इसके बीच अंतर ही नहीं समझते हैं और इसमें मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं. तो आइए आज इसी बारे में बात करते हैं ताकि आपको इसका लाभ मिल सके…

क्या है 3AC और 3 AC इकोनॉमी कोच में अंतर ?

दरअसल, पैसेंजर्स को कम कीमत में एक के सफर की सुविधा देने के लिए रेलवे ने थर्ड एसी इकोनॉमी की सुविधा शुरू किया है. इकोनॉमी 3AC कोच में लोगों को सस्ती एयर कंडीशनर रेल यात्रा की सुविधा दी जाती है. इस कोच का किराया सामान्य 3 AC के मुकाबले 6-7% तक कम होता है. और इसमें बर्थ की संख्या 72 होती है, जबकि 3AC इकोनॉमी में बर्थ की संख्या 80 से भी अधिक होती है.

ये है खासियत

वहीं अगर खासियत की बात करें तो इसमें पैसेंजर्स को थर्ड एसी पैसेंजर्स की तरह बेडशीट, ब्लैंककेट के अलावा टॉयलेट और डिब्बों के दरवाजे काफी चौड़े होते हैं. और हर सीट के लिए अलग-अलग एसी डक, बोतल स्टैंड, रीडिंग लाइट और चार्जिंग प्वाइंट की भी सुविधा मिल जाती है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।