बेगूसराय : पैनिक होने की जरूरत नहीं, 18 व्यक्ति का सेम्पल भेजा गया पटना- डीएम

बेगूसराय : बुधवार को बेगुसराय जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के मामले संज्ञान में आने के बाद जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि जिले के आम नागरिकों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा कन्फर्म केस के मामले में स्वास्थ्य विभाग दुवारा प्रावधानित सभी प्रोटोकॉल पर पूरी तत्परता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरौनी प्रखंड से संबद्ध यह व्यक्ति हाल ही में दूबई से लौटा था तथा एसिम्पटोमेटिक था। विभागीय निदेश के आलोक में उक्त व्यक्ति का सैंपल जांच हेतु आरएमआरआई, पटना भेजा गया था जहां जांच के उपरांत उसे कोरोना वायरस पोजिटिव पाया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि पीडित व्यक्ति से जुड़े सभी 18 व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है तथा संबंधित क्षेत्र को सुरक्षा में लेकर संबंधित कमियों को सर्विलांस के लिए सभी आवश्यक निदेश दिया गया है।

लोकडॉवन में आदेश का अनुपालन करें , किसी प्रकार की लापरवाही से बचें

जिला पदाधिकारी ने पुनः जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के आदेश का अनुपालन करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने आम लोगों को सामाजिक दूरी को अपनाने, सामाजिक आयोजन और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने, अभिवादन के समय हाथ या गले नहीं मिलने, नियमित अतंराल पर साबुन से हाथ धोने एवं अन्य एहतियात बरतने की अपील की। होम क्वारेन्टाइन में रखे गए लोगों से विशेष तौर पर अपील करते हुए कहा कि वे घर से न निकलें तथा अपने लिए चिन्हित कमरों में ही समय व्यतीत करते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन करें।

उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि होम क्वारेन्टाइन के लिए चिन्हित व्यक्ति भी यदा-कदा एहतियात नहीं बरतते हुए अपने आसपास के क्षेत्रों में घूनते हैं, जो सर्वथा अनुचित है। जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें तथा बिना कारण इधर-उधर न घूमें एवं पूरी तरह सतर्कता बरतें। उन्होंने लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की। गौरतलब है कि जिले में वर्तमान में 20 व्यक्ति सदर अस्पताल के आइसोलेशन वाई में भर्ती है जबकि 6700 लोगों को होम कोरेन्टाइन में रहने का निदेश दिया गया है। होम क्वारेन्टाइन में रह रहे लोगों को नियमित अंतराल पर संबंधित आशा/ ए.एन.एम. दवारा अनुश्रवण किया जा रहा है।

सैकड़ों मजदूरों के लिए की गयी है रहने खाने की व्यवस्था

लॉकडाऊन से उत्पन्न स्थिति के मद्दनजर जिला प्रशासन द्वारा ज्ञान भारती स्कूल एवं बस स्टैंड, बेगूसराय में आपदा राहत केंद्रों का संचालन किया जा रहा है जहां मुख्य रूप से प्रवासी मजदूरों एवं भिक्षुओं के भोजन एवं आवासन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। इस क्रम में ज्ञान भारती स्कूल एवं बस स्टैंड स्थित आपदा राहत केंद्रों में उत्तर प्रदेश, प. बंगाल, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, असम, उडीसा एवं बिहार के क्रमशः 310 तथा 504 प्रवासी मजदूरों भोजन एवं आवश्यकतानुसार आवासन उपलब्ध कराया गया है। साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में बेगूसराय जिले के फंसे हुए मजदूरों के सहायतार्थ जिले में गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक 130 व्यक्तियों को संबंधित राज्य प्रशासन से समन्वय स्थापित कर मदद पहुंचाई गई है।

गौरतलब है कि जिला स्तर पर लॉकडाउन एवं कोरोना वायरस से संबंधित विभिन्न आदेशों के तथा संदेहास्पद मामलों की निगरानी हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है जिसका दरभाष अनुपालन संख्या – 06243-222835 है। जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से कोरोना वायरस से संकमित गरीजों को समचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है । आम नागरिक जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित दरभाष का उपयोग कर ऐसे व्यक्ति की सूचना दे सकता है जो हाल में राज्य के बाहर से भाए हों ताकि जिला प्रशासन ऐसे व्यक्ति से संपर्क स्थापित करते हुए उसके स्वास्थ्य परीक्षण हेन आवश्यक कदम उठा सके।