Tatkal Ticket : अब टिकट एजेंट की हुई छुट्टी, इस तरह तुरंत तत्काल में टिकट होगी कन्फर्म, जाने तरीका

Tatkal Ticket : जब भी हमें कहीं इमरजेंसी में जाना हो या कहीं घूमने जाने की प्लानिंग करते हैं तो हमें कंफर्म टिकट नहीं मिलता है और इस वजह से काफी परेशानी होती है। जब कंफर्म टिकट नहीं मिलता है तो लोग तत्काल में टिकट बुकिंग करवाते हैं लेकिन वह भी वेटिंग में चल रही होती है।

कई बार टिकट विंडो खुलते ही सारी टिकट बुक हो जाती हैं और इसके लिए आपको थोड़ी फुर्ती दिखाने की जरूरत है। जबकि कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स भी इस्तेमाल करने होते हैं। आप ही तत्काल में टिकट बुक करना चाहते हैं तो हम आपको कंफर्म तत्काल टिकट बुकिंग का एक तरीका बता रहे हैं। जिससे तुरंत आपकी तत्काल टिकट कन्फर्म हो जाएगी।

इस्तेमाल करें हाई स्पीड इंटरनेट

अगर आपके सर्वर की इंटरनेट स्पीड काफी धीमी है तो तत्काल बुकिंग में टिकट कंफर्म नहीं होती हैं। अगर आप तत्काल में टिकट बुकिंग कर रहे हैं तो इसके लिए आपको हाई स्पीड इंटरनेट डाटा की जरूरत होगी। धीमी इंटरनेट स्पीड होने से प्रोसेस बीच में ही रुक जाता है और फिर टिकट बुक करने में परेशानी होती है। इसलिए बाकी लोगों से आगे चलने के लिए आपके पास टिकट बुकिंग करते समय हाई स्पीड इंटरनेट डाटा होना चाहिए।

थर्ड पार्टी ऐप्स का करें इस्तेमाल

तत्काल में टिकट कंफर्म करने के लिए आपको कुछ और भी टिप्स फॉलो करने होंगे। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपकी तत्काल ट्रेन टिकट तुरंत ही कन्फर्म हो जायेगा। इसके लिए Google Play Store पर जाकर अच्छी रेटिंग वाले थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा जिससे आप तुरंत टिकट बुक कर सकें। ये तरीका आपके काफी काम आ सकता है।

IRCTC पर लॉगिन करना जरूरी

इसके अलावा अगर आपको कंफर्म है ट्रेन टिकट वह करना है तो आपको IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करना जरूरी है। यहां आपको अपनी आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। यहां से आप आसानी से रेलवे का कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं और आरामदायक सफर कर सकते हैं। इस तरह से ट्रेन टिकट बुक करने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।