अब Post Office की इस योजना में लगाएं मात्र 2,000 रुपये, होगी डेढ़ लाख की कमाई, समझें पूरा गणित

Post Office : आज भी दुनिया में कई सारे लोग ऐसे है जो अपनी सैलरी में से बचत का पैसा घर पर ही रखते है। लेकिन उनका इससे कोई फायदा नहीं होता है।

इसके बजाय आप इस बचत को बैंक या पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम में निवेश कर तय समय में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। वैसे मिडिल क्लास जनता को Post Office की ही स्कीम काफी पसंद आती है। इसमें आपको अच्छी दर के साथ और गारंटी से रिटर्न मिलता है। आइये आपको बताते है इन स्कीम के बारे में……

आपको बता दें कि हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने RD पर ब्याज की दर को 6.2 फीसदी स्वागत बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया है। अगर आप भी किसी पोस्ट ऑफिस में RD के तहत बचत का पैसा निवेश करते है तो इस पर अच्छा रिटर्न मिलेगा। आइये आपको बताते है इस स्कीम के बारे में……

इतना करना होगा निवेश

अगर आप चाहे तो नजदीकी पोस्ट ऑफिस में 5 साल की RD करवा सकते है। इसमें आपको हर महीने 2,000 रुपये जमा करवाने होंगे। इस तरह से आपके 5 साल में 1,20,000 रुपये जमा हो जायेंगे। इसके बाद आपको RD की परिपक्वता तिथि यानी 5 साल बाद इस जमा राशि पर 21,983 रुपये ब्याज यानी कुल 1,41,983 रुपये मिलेंगे।

2 लाख पाने के लिए करना होगा इतना निवेश

इसके अलावा अगर आप हर महीने Post Office की RD में 3,000 रुपये जमा करते है तो साल भर में आपको 36,000 रुपये और 5 साल में 1,80,000 रुपये जमा करने होंगे। इसकी परिपक्वता तिथि यानी 5 साल बाद आपको इस जमा राशि पर ब्याज के रूप में 32,272 रुपये मिलेंगे। इस तरह आपको कुल 2,12,272 रुपये मिलेंगे।

कौन कर सकता है निवेश

आपको बता दें कि Post Office की RD स्कीम में 10 साल के बच्चे से लेकर किसी भी उम्र का व्यक्ति निवेश कर सकता है। इसमें आपकी जमा की गई राशि और इस पर मिलने वाला ब्याज दोनों ही सुरक्षित रहते हैं। सरकार के द्वारा हर 3 महीने में इसकी ब्याज दर में बदलाव किया जाता है।