Thursday, July 25, 2024
Railway News

Indian Railways : मात्र 45 पैसे में मिलेगा 10 लाख का इंश्योरेंस, जानिए- कैसे उठा सकते हैं लाभ

Railway Insurance : आप लोगों ने भी कई बार ट्रेन में सफर किया होगा और कई बार आपने रेल दुर्घटना की खबरें भी सुनी होगी। इन दुर्घटनाओं को देखते हुए रेलवे ट्रेवल इंश्योरेंस का महत्व बढ़ जाता है और हर कोई रेलवे ट्रेवल इंश्योरेंश लेकर दुर्घटना में होने वाले नुकसान का मुआवजा ले सकता है।

सिर्फ 45 पैसे में बीमा प्रीमियम

लेकिन रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा केवल उन्ही लोगों को मिलता है जिन्होंने टिकट बुकिंग करवाते समय इंश्योरेंस करवाया हो। इसका बीमा प्रीमियम केवल 45 पैसे हैं और इसका मुआवजा 10 लाख रुपये है। लेकिन अधिकतर यात्रियों को इस बारे में नहीं पता है।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर सुविधा

अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवाता है तो उसे रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन मिलता है जिसमें वह इसका चुनाव कर सकता है। यह विकल्प लेना या ना लेना यात्री की मर्जी है। काउंटर से टिकट खरीदने वाले या जनरल डिब्बे में सफर करने वाले लोगों तक इस सुविधा की पहुंच नहीं है।

किस स्थिति में कितने पैसे मिलेंगे?

रेल दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु या पूर्ण विकलांगता पर 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता है। जबकि स्थायी आंशिक विकलांगता पर 7.5 लाख रुपये मिलते है। इसके अलावा गंभीर चोट लगने पर 2 लाख रुपये इलाज के लिए मिलते है।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।