Friday, July 26, 2024
Railway News

Railway ने शुरू की नई व्‍यवस्‍था- अब बिना पैसे के भी कर सकेंगे ट्रेन से यात्रा, जानिए- ये नियम….

Railway Cashless Payment : भारतीय रेलवे कम किराये में लंबी दूरी तय करने के लिए जानी जाती है। रेलवे से यात्रा करने से पहले यात्रियों को टिकट खरीदना पड़ता है। लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि यात्री अपना पैसा या पर्स घर पर ही भूल जाते हैं।

ऐसे में उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। लेकिन इस समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक नई व्यवस्था शुरू की है। ऐसे में अगर यात्री के पास पैसे नहीं हैं तो भी वह यात्रा पूरी कर पाएगा, तो आइए इस नई व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानते हैं।

रेलवे के डिजिटल इंडिया विजन को ध्यान में रखते हुए आगरा मंडल ने आगरा कैंट स्टेशन पर यह विशेष सुविधा शुरू की है। इस व्यवस्था के तहत अगर किसी व्यक्ति के पास पैसे नहीं हैं तो भी यात्रा के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से अनारक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने की सुविधा प्रदान की गई है।

यह सुविधा एक विशेष कैशलेस काउंटर के माध्यम से प्रदान की जा रही है, जहां एक क्यूआर कोड स्कैनर के साथ किराया डिस्प्ले भी लगाया गया है, जिसमें यात्री स्क्रीन पर अपना किराया देख सकते हैं और ऑनलाइन भुगतान कर सकते है। जो रेलवे के बीच एक अच्छा इंटरफ़ेस है, और यात्री पारदर्शिता को बढ़ावा देता है।

इतना ही नहीं, आप आगरा मंडल के सभी स्टेशनों (आगरा कैंट, आगरा किला, मथुरा जंक्शन आदि) पर खाद्य सामग्री खरीदकर क्यूआर कोड के जरिए कैशलेस भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा पार्किंग सुविधा के लिए भी क्यूआर कोड के जरिए कैशलेस तरीके से भुगतान किया जा सकता है।

अगर यात्री पे एंड यूज टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं तो वे इसका भुगतान कैशलेस पेमेंट के जरिए भी कर सकते हैं। कैशलेस भुगतान से यात्रियों का समय बचेगा और पैसे बदलने का झंझट भी नहीं रहेगा। स्मार्ट फोन की बढ़ती उपलब्धता के साथ, क्यूआर कोड/यूपीआई भुगतान सभी के लिए सुलभ और आसान हो गया है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।