अब बिना टिकट ट्रेन में पकड़े गए तो…, Railway 1 अप्रैल से जारी करेगा ये नया नियम….

Railway New Rules: आज इस डिजिटल युग में लोग डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ रहे हैं। हर कोई डिजिटल पेमेंट करना पसंद करता है। इसको लेकर रेलवे ने एक खास कदम उठाया है। इस बदलाव के तहत अब आप ट्रेन में सफर के दौरान नकद भुगतान करने से बच सकेंगे।

अगर किसी कारण से आप बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते हैं और टीटीई आपसे जुर्माना भरने को कहता है तो आप ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। रेलवे का यह नया नियम 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इस नए नियम के तहत आप रेलवे के खाने से लेकर टिकट और जुर्माने तक हर चीज का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।

इसके लिए रेलवे चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें उपलब्ध कराएगा। देश के कई स्टेशनों पर चेकिंग स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें भी पहुंच गई हैं। इसके बाद अन्य जगहों पर भी इस योजना पर काम किया जाएगा। वही ट्रेन में यात्री से ते ऑनलाइन जुर्माना ले सकेंगे ऑनलाइन जुर्माना भरने के लिए यात्रियों को कर कोड को स्कैन करना होगा।

भारतीय रेलवे के इस प्रयास से ट्रांजेक्शन कैशलैस करने में सतहता होगी। डिजिटल भुगतान की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे अब टिकट काउंटर पर भी क्यूआर लगाएगा। इसके अलावा पार्किंग और फूड काउंटर पर भी क्यूआर कोड की सुविधा दी जा रही है। टिकट काउंटर पर क्यूआर सुविधा होने से यात्री ऑनलाइन टिकट का भुगतान कर सकेंगे। इससे उन यात्रियों को आसानी होगी जो नकदी लेकर नहीं चलते।