Indian Railway Kaushal Vikas Yojana : देश में युवाओं की संख्या अधिक होने के साथ बेरोजगारी भी काफी है। इसे दूर करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में अब भारतीय रेलवे ने युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए फ्री ट्रेनिंग दे रहा है.
ताकि, ट्रेनिंग लेकर युवावर्ग रोजगार के लिए सक्षम बन सके है। इस योजना का नाम रेल कौशल विकास योजना है। इस योजना के तहत 15 -18 दिन ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिग रेलवे के एक्सपर्ट द्वारा दिया जाना है। इसके बाद ये अपना स्टार्टअप शुरू करने योग्य हो जायेंगे।
10वीं पास भी लाभ उठा सकते हैं
इस योजना के तहत 10वीं पास अभियार्थी भी जुड़ सकता है। इस संबंध में उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा यह योजना युवाओं को ध्यान में रख कर शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिग दे कर रोजगार के लायक बनाए। यह ट्रेनिग बिलकुल मुफ्त है।
इस काम में मिलेगी दक्षता
उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों पर कई ऐसी फैक्ट्रियां हैं, जहां ट्रेनों से जुड़ा काम होता है। आपको बता दें कि वेल्डिंग का काम आमतौर पर फैक्ट्रियों में किया जाता है। युवा इस कार्य में दक्षता हासिल कर रहे हैं।वहीं वेल्डिंग के अलावा भी कुछ 4 से 5 ऐसे काम हैं, जो इन युवाओं को रेलवे एक्सपर्ट सिखाते हैं।
मिलेगा लोन का फायदा
युवाओं की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें रेलवे की ओर से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है, जिसकी मदद से युवा आसानी से किसी भी बैंक से पैसे लेकर अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। बता दें कि अब तक सिर्फ उत्तर पश्चिम रेलवे में ही 5000 से ज्यादा युवा मुफ्त ट्रेनिंग ले चुके हैं।