Indian Railway: अब Train में 5 साल से छोटा बच्चा का भी लेना होगा टिकट? जानें- नया नियम

Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्रा के लिए एक आरामदायक सफर माना जाता है। देश में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। रेलवे यात्रियों (Indian Railway) के लिए कई सुविधाओं का ध्यान भी रखता है। ऐसे में यदि आप छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। आज हम इस लेख में जानेंगे कि छोटे बच्चों के लिए ट्रेन टिकट लेने की आवश्यकता है या नहीं। इसके लिए रेलवे ने क्या नियम बनाया है?

क्या रेलवे ने किया नियमों में बदलाव

बीते दिनों एक बात फैल रही थी कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ट्रेन में टिकट लेना पड़ेगा। लेकिन रेलवे की माने तो भारतीय रेलवे की ओर से ऐसा कुछ बदलाव नहीं किया गया। ऐसे में अब यात्री पुराने नियम के तहत ही 5 साल के छोटे बच्चो के साथ ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे।

क्या है नियम

अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बर्थ बुक करने की जरूरत नहीं है। आप बच्चे को मुफ्त में यात्रा करवा सकते हैं। हालांकि, अगर आप बच्चे के लिए अलग टिकट और बर्थ बुक करना चाहते हैं तो ऐसा करने में कोई रोक नहीं है।

बच्चे के लिए टिकट पर कितना लगता है चार्ज

अगर यात्री को बच्चे के लिए अलग बर्थ की जरूरत महसूस नहीं होती है तो वे बच्चे को मुफ्त में यात्रा करा सकते हैं। वहीं, टिकट बुक करने की स्थिति में इसका चार्ज लिया जायेगा। रेलवे के 06.03.2020 में बनाए गए नियम में स्पष्ट है।